Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : कांग्रेस नेता दीपेन्दर सिंह हुड्डा कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : कांग्रेस नेता दीपेन्दर सिंह हुड्डा कोरोना संक्रमित
, रविवार, 6 सितम्बर 2020 (14:39 IST)
नई दिल्ली।  भारत कोरोनावायरस के 41 लाख से अधिक मामलों के साथ अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर था। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


03:26 PM, 6th Sep
-कर्नाटक के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने रविवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं तथा कोई लक्षण नहीं नजर आने की वजह से दोनों का घर में ही इलाज चलेगा।
-कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। 
-राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है।
-कोरोना वायरस रोगियों में अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्ति को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के सरकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पारदर्शी कांच बीच में लगाकर उनके परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है।

02:59 PM, 6th Sep
-कांग्रेस नेता दीपेंन्दर सिंह हुड्डा कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
-एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए। 

02:37 PM, 6th Sep
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,574 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख के पार।
-सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में फिलहाल 32,553 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 1,07,530 हो गई है।

02:11 PM, 6th Sep
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 139 नए मामले सामने आए जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4, 914 हो गयी है ।
 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आये हैं 

12:15 PM, 6th Sep
-मौत के 1,065 नए मामलों में से 312 महाराष्ट्र से, 128 कर्नाटक से,  81 उत्तर प्रदेश से,  71 आंध्र प्रदेश से,  69 पंजाब से, 61 तमिलनाडु से,  58 पश्चिम बंगाल से,  34 बिहार से,  30 मध्य प्रदेश से,  25 दिल्ली से, 22 हरियाणा से, 19 छत्तीसगढ़ से, 18-18 पुडुचेरी और उत्तराखंड से, 15-15 गुजरात, जम्मू कश्मीर और झारखंड से सामने आए हैं।
-राजस्थान में 14, केरल 11, गोवा और तेलंगाना नौ-नौ, त्रिपुरा में आठ, असम और ओडिशा में सात-सात, हिमाचल प्रदेश चार, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मणिपुर और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
-देश में महामारी से अब तक 70,626 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 26,276, तमिलनाडु में 7,748, कर्नाटक में 6,298, दिल्ली में 4,538, आंध्र प्रदेश में 4,347, उत्तर प्रदेश में 3,843, पश्चिम बंगाल में 3,510, गुजरात में 3,091 और पंजाब में 1,808 लोगों की जान गई है।
-मध्य प्रदेश में अब तक 1,543 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, जबकि राजस्थान में 1,122, तेलंगाना में 886, हरियाणा में 781, जम्मू कश्मीर में 770, बिहार में 735, ओडिशा में 538, झारखंड में 462, छत्तीसगढ़ में 356, असम में 352, उत्तराखंड में 330 और केरल में 337 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
-पुडुचेरी में 298, गोवा में 229, त्रिपुरा में 144, चंडीगढ़ में 69,  हिमाचल प्रदेश में 54, अंडमान निकोबार में 50, मणिपुर में 36, लद्दाख में 35, मेघालय में 15, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादरा और नगर हवेली एवं दमन दीव में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।
 

11:41 AM, 6th Sep
-महिला युगल में शीर्ष वरीय प्राप्त जोड़ी को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है क्योंकि इस जोड़ी की एक खिलाड़ी फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पृथकवास नोटिस जारी किया है।
-यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है।
-उत्तर प्रदेश के बांदा की जिला कारागार में बंद 54 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
-जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर एन.डी. शर्मा ने  करीब 500 कैदियों की जांच पड़ताल की जा चुकी है और अभी इतने ही कैदियों की जांच बांकी है।

11:19 AM, 6th Sep
-ओडिशा में कोरोनावायरस के 3810 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 8 की मौत।
-अब तक 1,24,031 संक्रमित, इनमें से 93,774 स्वस्‍थ,  29,658 एक्टिव केसेस और  546 की मौत।

09:38 AM, 6th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोना के 90,633 मरीज, 73642 स्वस्थ और 1065 की मौत
-संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,13,811 हुई, इनमें से 31,80,865 स्वस्‍थ और 70626 की मौत
-देश में 21.04% एक्टिव केसेस, 77.23% रिकवर और डेथ रेट घटकर 1.73% हुआ।  

08:57 AM, 6th Sep
webdunia
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 5 सितंबर को 10,92,654 नमूनों की जांच हुई। अब तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 
-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ 

08:18 AM, 6th Sep
-महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862, हो गए।
-पंजाब सरकार ने कहा कि गरीब परिवार से आने वाले जो लोग इस डर से कोरोना वायरस जांच नहीं कराना चाहते कि उनमें संक्रमण की पुष्टि होने पर पृथक-वास में भेज दिया जाएगा और इससे उनकी आजीविका प्रभावित होगी, ऐसे लोगों को मुफ्त में भोजन के पैकेट दिए जाएंगे।

08:18 AM, 6th Sep
कोरोनावायरस काल में बढ़ा Screen Time, आंखों की सेहत के लिए Doctor's Tips

08:16 AM, 6th Sep
-मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,636 नए मामले, 30 लोगों की मौत
-मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में दुर्गा पूजा के आयोजन को अधिकतम 100 लोगों के जमा होने की शर्त के साथ अनुमति देने का निर्णय लिया है।

08:15 AM, 6th Sep
-विशेषज्ञों का कहना है कि दुनियाभर में समुदायों के बीच कोविड-19 के तेजी से प्रसार और उभार (दूसरी लहर) से, बिना लक्षण वाले लोगों की, संक्रमण को फैलाने में संभावित भूमिका का संकेत मिलता है। टीका के कारगर सिद्ध होने के लिए शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र के लंबे समय तक बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है।
-तमिलनाडु सरकार ने रेस्तरां में वातानुकूलन (एसी) सुविधा की अनुमति देने संबंधी एक आदेश शनिवार को जारी किया।
-आदेश के अनुसार, ‘सरकार द्वारा पहले से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार रेस्तरां को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। वातानुकूलन के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह सुविधा चालू की जा सकती है।‘

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, TMU अस्पताल में 3 कोरोना मरीज दे चुके है जान