नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में अब तक 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित, मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 27 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 48 हजार से अधिक और मौतों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
- भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित
- बीएसएफ तथा आईटीबीपी के और 79 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
- प. बंगाल में कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 736 हुई
- उत्तराखंड में कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 3,093 हुए
- पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
- छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 68 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3133 हुई
- धारावी में कोरोना वायरस के केवल दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2311
- बांग्लादेश में रिकॉर्ड 3288 नए मरीज, मृतकों की संख्या दो हजार के करीब
- तमिलनाडु में कोविड-19 के 4280 नए मामले सामने आए। कुल मामले 1.07 लाख हुए
- केरल में कोरोनावायरस के 240 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या पांच हजार के पार
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,21,000 से अधिक हुई
- मेघालय में कोरोना वायरस से सात और संक्रमित, कुल मामले 69 हुए
- नेपाल में कोरोना वायरस के मरीजों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कुल मामले 15,000 के पार
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4,280 नए मरीज, 65 की मौत। कुल मामले 1,07,001 और मृतकों की संख्या 1450 पहुंची।
- दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता लैंड करने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी गई है। यह प्रतिबंध सोमवार से तीन हफ्ते के लिए लागू रहेगा। यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस पर रोकथाम लगाने को लेकर लिया गया है।
- चंडीगढ़ में कोरोनावायरस के 5 नए मामले। कुल संख्या बढ़कर 459 हो गई है।
- हिमाचल प्रदेश में अभी तक 1 मौत और कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1033 है जिसमें 332 सक्रिय मामले, 677 ठीक हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।
- बिहार में आज कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 11,460। अब तक कुल 8,211 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।
-अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 20 नए मामले सामने आए
-मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के 31 खिलाड़ी और 7 स्टाफ सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए।
-कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कवायद में अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में 26 नए सुक्ष्म निषिद्ध क्षेत्रों की पहचान की है।
-गुजरात में अहमदाबाद शहर कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट है।
-राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 204 मामले, 3 की मौत।
-ओडिशा में कोविड-19 के 405 नए मामले। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8601
-भारत में 6,48,315 मरीज संक्रमित, अब तक 18,655 लोगों की मौत, 3,94,319 मरीज स्वस्थ हुए
-देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 22,771 नए मामले आए, 442 और लोगों की मौत
-गोवा में 74 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से मौत के बाद यहां इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 हो गई।
-तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
-मथुरा में कोविड-19 से एक और मौत, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 हुई
-अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस संक्रामक रोग की चपेट में आया यह अमेरिका में दूसरा कुत्ता है।
-पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना वायरस से संक्रमित
-पूरी दुनिया में 111,54,573 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,27,872 लोगों की मौत
-विश्वभर में 62,28,840 मरीज स्वस्थ