Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus Live Updates : भारत के 10 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव केस, 8 महाराष्ट्र के

हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Updates : भारत के 10 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव केस, 8 महाराष्ट्र के
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (16:38 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आए, 37,028 रिकवर हुए और 271 लोगों की मौत हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


04:34 PM, 30th Mar
-केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक देश के 10 जिलों- पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नाशिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहर, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर में सर्वाधिक कोरोनावायरस के एक्टिव केस हैं। 
-पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 992 नए मामले सामने आए। 1591 लोग रिकवर हुए, जबकि 4 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। दिल्ली में अभी तक 6 लाख 60 हजार 611 लोक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

04:33 PM, 30th Mar
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाए। हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं, वहां से जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए।

12:52 PM, 30th Mar
-पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 2 राज्यों तथा 1 केंद्र शासित प्रदेश को छोड़ कर सभी जगह कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई।
-देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.19 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.47 प्रतिशत हो गया। मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गई है।

12:03 PM, 30th Mar
webdunia
-भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है और उनमें इस बीमारी के हल्के लक्षण हैं।
-हरमनप्रीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5वें वनडे मैच में चोटिल हो जाने के कारण इसके बाद टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाई थी।
-उन्होंने हल्का बुखार आने के बाद सोमवार को अपना परीक्षण करवाया था। आज सुबह रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

11:29 AM, 30th Mar
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3861 नए मामले सामने आए और 63 मरीजों की मौत हो गई।
-मराठवाड़ा के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां संक्रमण के 1272 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत।
-इसके बाद नांदेड़ में 1098 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत।
-जालना में 370 नए मामले सामने आए, 8 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 392 नए कोरोना मरीज मिले, 6 लोगों की मौत।
-लातूर में 393 नए मामले आए और 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, हिंगोली में 97 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत।
-उस्मानाबाद में 249 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस वायरस संक्रमण से मौत होने की रिपोर्ट मिली है।

10:36 AM, 30th Mar
-स्वास्थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली।

10:32 AM, 30th Mar
-भारत में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,95,855 हुए, वहीं 271 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,62,114 हुई।
-भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,40,720 हुई, अब तक 1,13,93,021 मरीज ठीक हो चुके हैं।

10:23 AM, 30th Mar
-नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी और हाल में अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की।
-पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं।
-उन्होंने कहा कि हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।

10:21 AM, 30th Mar
-IIM अहमदाबाद में 10 और लोग कोरोना संक्रमित।
-22 मार्च से अब तक कुल 64 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

10:21 AM, 30th Mar
-पाकिस्तान में कोविड-19 का कहर, पीएम के बाद राष्‍ट्रपति और रक्षामंत्री भी कोरोना संक्रमित
-राष्‍ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। कोरोना से प्रभावित सभी लोगों पर ईश्वर की कृपा हो। मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, लेकिन इसकी दूसरी खुराक लेने के बाद ही एंटीबॉडी बनते हैं। मैं लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील करता हूं।'
-पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अब महबूबा और उनकी मां को नहीं मिलेगा पासपोर्ट