कोरोनावायरस Live Updates : कोरोना से 36,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, 128 जवानों की मौत

Webdunia
रविवार, 27 सितम्बर 2020 (15:35 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच चुकी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


03:40 PM, 27th Sep
-कर्नाटक कांग्रेस के नेता एवं विधायक दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं।
-उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं। इसलिए 10 दिन के लिए पृथक-वास में रहूंगा। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और आवश्यक सावधानी बरतें।'
-पश्चिम बंगाल में भाजपा महिला शाखा की अध्यक्ष अग्निमित्र पॉल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई।

03:34 PM, 27th Sep
-संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को चार महिलाओं सहित 13 और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 513 हो गई।
-केन्द्रीय पुलिस बलों में कोरोना संक्रमण के 36,000 से अधिक मामले, 128 जवानों की मौत

03:32 PM, 27th Sep
-बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 
-हिमांशी खुराना ने हाल ही में उन्होंने पंजाब के किसानों संग प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। 
-उन्होंने कहा, आपको बताना चाहती हूं कि रैली के वक्त जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है वह कृपया अपनी जांच करवा लें और रैली के दौरान सावधान रहें।
-जो लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे मेरी गुजारिश है कि वह यह ना भूलें कि अभी हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए आप अपना ध्यान रखें।

01:45 PM, 27th Sep
-गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस से आए यात्रियों में से 8 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए।

01:03 PM, 27th Sep
-महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,621 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,68,634 हो गई।


01:01 PM, 27th Sep
-केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोनावायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,093 हो गई। संक्रमण से एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 57 तक पहुंच गई है। 

12:55 PM, 27th Sep
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,967 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1, 85,833 हो गए। वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है।

10:45 AM, 27th Sep
-अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए।
-न्यूयॉर्क में 5 जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

10:33 AM, 27th Sep
-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकटकाल समाप्त होते ही मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फिर से प्रारंभ की जाएगी।
-उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण आर्थिक और अन्य तरह की गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुयी हैं। इसके बावजूद सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों के हित संरक्षित रहें और आर्थिक गतिविधियां फिर से प्रारंभ हो सकें।

10:31 AM, 27th Sep
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Vaccine पर PM Modi ने दुनिया को दिया बड़ा आश्वासन

10:29 AM, 27th Sep
-भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोनावायरस से संक्रमित।

10:27 AM, 27th Sep
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 88,600 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,92,532 हुई। वहीं 1,124 लोगों की मौतों के साथ मृतक संख्या 94,503 हुई।
-देश में कोविड-19 के 9,56,402 उपचाराधीन मामले, 49,41,627 लोग अब तक ठीक हुए।

10:27 AM, 27th Sep
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है।
-वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमित होने वालों की संख्या 7,065,019 पर पहुंच गयी है और अब तक 2,04,249 लोगों की जान जा चुकी है। 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में ब्राजील और भारत के अलावा मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, पेरू, फ्रांस और स्पेन शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

संविधान दिवस पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

अगला लेख
More