Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 6,68,154, 70.78 लाख स्वस्थ

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 6,68,154, 70.78 लाख स्वस्थ
, रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (09:56 IST)
नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,68,154 रह गई और संक्रमण के मामले 78,64,811 तक पहुंच गए जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 70,78,123 हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


12:40 PM, 25th Oct
-देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90 प्रतिशत हो गयी है।
-पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3724 , कर्नाटक में 2734 और असम में 2692 सक्रिय मामले घटे हैं जबकि दिल्ली,गुजरात,हरियाणा, केरल,लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम,सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं।

10:07 AM, 25th Oct
-भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 50,129 नए मामले आए, 578 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामले बढ़कर 78,64,811 हुए, मृतकों की कुल संख्या 1,18,534 हुई।
-भारत में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6,68,154 है जबकि 70,78,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है।

10:01 AM, 25th Oct
-ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 26,979 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख 80 हजार 635 हो गई है।
-पौलेंड के राष्ट्रपति आंद्रजेइ दुदा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने शनिवार को उन सभी लोगों से माफी मांगी जिन्हें उनके संपर्क में आने की वजह से पृथकवास में जाना होगा।
-कोलंबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 10 लाख सात हजार 711 पहुंच गई हैं तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,000 हो गई।
-अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने कोरोना संक्रमित वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क के बाद स्वयं पर शनिवार को लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए है।

10:01 AM, 25th Oct
-पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19)4148 नए मामले सामने आए और 59 लोगों की मौत हुई है।
-वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के पट रविवार से भक्तों के लिए फिर खोल दिए जाएंगे लेकिन अपने आराध्य की एक झलक पाने के इच्छुक दर्शनार्थियों को पहले मंदिर की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा और उसके अनुसार दी गई तिथि एवं समय पर पहुंचना होगा।

10:00 AM, 25th Oct
-महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 7,347 मामलों की पुष्टि और इस दौरान 184 लोगों की मौत हुई है।
-नए मामले सामने आने राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,32,544 हो गई तथा 184 लोगों की मौत होने से मृतकों की बढ़कर 43,015 हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दशहरे पर मोहन भागवत ने दिया खास संदेश, कोरोना, चीन, अयोध्या और सीएए को लेकर क्या कहा...