कोरोनावायरस Live Updates : 9 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (12:50 IST)
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 83 दिन बाद 50,000 से भी कम मामले आए। पिछले 24 घंटे में 69720 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी... 


01:08 PM, 20th Oct
-मिजोरम में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 2,280 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में सात साल का एक बच्चा भी शामिल है।
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,904 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,72,250 हो गए। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,168 हो गई।

12:51 PM, 20th Oct
-9 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से कोई मौत नहीं हुई है।
-पूर्वोत्तर के राज्य अरूणाचल, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड तथा केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, चंड़ीगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है।
-दिल्ली पुलिस ने पिछले छह दिनों में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 मेट्रो यात्रियों पर जुर्माना लगाया है।
-चुनाव आयोग के सुझाव पर सरकार ने लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों की अधिकतम व्यय सीमा 10 प्रतिशत बढ़ा दी है, क्योंकि कोविड-19 के कारण जारी दिशा-निर्देशों के चलते उन्हें प्रचार करने में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है।
 

11:03 AM, 20th Oct
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,486 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.24 लाख हो गई।
-वहीं संक्रमण से 7 लोगों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 1,282 हो गई।
-19 अक्टूबर को 42,299 नमूनों की जांच हुई और अब राज्य में 20,686 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.57 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 90.21 फीसदी है।

10:23 AM, 20th Oct
-भारत में कोविड-19 के 46,790 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 75,97,063 तक पहुंच गए।
-587 और मरीजों की मौत के बाद देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,15,197 हो गई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,48,538 है, 67,33,328 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

10:22 AM, 20th Oct
-इजराइल में कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके ‘ब्रिलाइफ’ का मानव पर परीक्षण अक्टूबर माह के अंत तक आरंभ होगा।
-अर्जेंटीना में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 451 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,716 हो गई है।

10:22 AM, 20th Oct
-नाइजारिया में कोरोनावायरस के कारण अब तक कम से कम 16 डॉक्टरों क मौत हो चुकी है।
-देश में अब तक 1,031 इस प्राण घातक विषाणु से निजात पा चुके हैं, जबकि 321 डॉक्टर अभी भी इस संक्रमण से ग्रसित हैं।
-स्विटजरलैंड में सशस्त्र बलों के प्रमुख थॉमस सुसली कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित पाये गये हैं और वह सोमवार से क्वारंटीन में हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election : कल्पना सोरेन का BJP पर तीखा हमला, बोलीं- साजिश के तहत समय से पहले कराए जा रहे चुनाव

एमवीए में 210 सीट पर सहमति बनी, भाजपा फैला रही अफवाह : राउत

Baba Siddiqui case : 4 आरोपियों की बढ़ाई पुलिस हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Rajasthan : बीकानेर के होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप

UP : भदोही में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या

अगला लेख
More