CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में इस साल पहली बार 800 से ज्यादा मामले

Webdunia
शनिवार, 20 मार्च 2021 (10:05 IST)
नई दिल्ली। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए शासन प्रशासन एक बार फिर सख्‍ती की तैयारी कर रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों से एक बार फिर लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू की खबरें मिल रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


06:38 PM, 20th Mar
-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धारा 144 लगाई। 

06:30 PM, 20th Mar
-दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई। बीमारी से दो और लोगों की जान जाने से राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,955 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
-कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को आदेश दिया कि 9वीं, दसवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए 22 मार्च से अगले आदेश तक स्कूल बंद रखे जाएं।

06:26 PM, 20th Mar
-महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) और एसएससी (10वीं कक्षा) की अगले महीने से होने वाली लिखित परीक्षाएं केवल ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

-भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे प्रांतों की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जानी चाहिए। महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से अलग नहीं है तो फिर यहां संक्रमण में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

-नागपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि 21 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है। 

10:09 AM, 20th Mar
-पंजाब के 11 जिलों में कोरोना नाइट कर्फ्यू 
-नए मरीजों के मामले में पंजाब ने केरल को पीछे छोड़ा। पंजाब में 1 दिन में 2369 मरीज मिले जबकि केरल में 1899 मामले सामने आए।
-कोरोना संक्रमित टॉप 10 में से 9 जिले महाराष्ट्र में।

10:04 AM, 20th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,953 नए मामले सामने आए, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,55,284 हो गए।
-188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,558 हो गई।
-देश में 2,88,394 एक्टिव मरीज, अब तक 1,11,07,332 लोग संक्रमण मुक्त। 
-4,20,63,392 लोगों को लगा कोरोना का टीका।

08:27 AM, 20th Mar
-कोरोना विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश के तीन बड़े जिले एक बार फिर लॉकडाउन की चपेट में आ गए है।
-भोपाल, इंदौर, जबलपुर में संडे हुआ लॉक,‌ शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन।
-गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आगामी आदेश तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे।


08:25 AM, 20th Mar
-तेलंगाना में स्कूली छात्रों के बीच कोविड-19 के दो और क्लस्टर (केंद्र) चिह्नित किए गए हैं।
-हैदराबाद के सरकारी एसटी ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहे 22 छात्र तथा जागतियाल शहर के एक सामाजिक कल्याण स्कूल की 17 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

08:24 AM, 20th Mar
-केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 नियमों जैसे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और साफ-सफाई के नियमों अनुपालन करें।
-केंद्र ने यह निर्देश देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर दिया है। 
-पिछले 5 महीनों में कोविड-19 के मामलों में कमी के बाद गत कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More