Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : सिक्किम में 3 मंत्री और भाजपा 2 विधायक कोरोना पॉजिटिव

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : सिक्किम में 3 मंत्री और भाजपा 2 विधायक कोरोना पॉजिटिव
, शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (20:30 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख के पार हो गया है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


08:38 PM, 19th Sep
सिक्किम की प्रेमसिंह तमांग सरकार के 3 मंत्री और भाजपा के 2 विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विधानसभा के सोमवार को प्रस्तावित एक दिवसीय सत्र से पहले शुक्रवार को एहतियात के तौर सभी विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क मंत्री लोकनाथ शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री के एल भूटिया और ऊर्जा मंत्री एम एन शेरपा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा भाजपा विधायक एफ तमांग और टीटी भूटिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिक्किम में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,304 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से 25 रोगियों की मौत हो चुकी है।
 

03:02 PM, 19th Sep
-दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कंवलजीत सिंह का कोविड-19 के चलते निधन।
-अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,631 हो गए।
-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने कहा कि सरकार महामारी सहित अन्य जैविक आपात स्थिति एवं स्वास्थ्य संबंधी विषय को लेकर एक समग्र एवं समावेशी ‘राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम’ बनाने की तैयारी कर रही है।
-राज्यसभा में शनिवार को कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की।

02:03 PM, 19th Sep
-जानी मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। शिवपुरी को 12 सितंबर को होली स्प्रिट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
-अभिनेत्री ने बताया कि सेहत में सुधार आने पर चिकित्सकों ने उन्हें घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी है।

01:33 PM, 19th Sep
-दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में गिरावट देखने को मिली है, अगले हफ्ते तक कुछ अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 645 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,05,031 हो गई।

12:35 PM, 19th Sep
-पुडुचेरी में कोविड-19 के 543 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 22,456 हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 448 हो गई।
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 7,005 हो गए।
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,209 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल सख्या 1,75,550 हुई। नौ रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 691 तक पहुंची।
-गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 11217 हो गए हैं। वहीं इस महामारी से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:06 AM, 19th Sep
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिन में कोविड-19 के 4,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,44,516 हो गए।

09:46 AM, 19th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 93,337 नए मामले सामने आए, 95880 स्वस्थ और 1,247 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,08,015 हुई। इनमें से 10,13,964 एक्टिव मामले, 42,08,432 स्वस्थ और
85,619 की मौत।

09:05 AM, 19th Sep
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणाली कोविड-19 के प्रबंधन में उपयोगी है।
-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आयुष की संबंधित चिकित्सा प्रणालियों के प्रेक्टिशनर्स के लिए दिशानिर्देश तैयार किये गये हैं जिन पर आयुष मंत्रालय के अनुसंधान और विकास कार्यबल ने मुहर लगाई है।
-उन्होंने कहा कि आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप भी मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ताकि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनता के बीच आयुष संबंधी उपायों को लेकर आंकड़े जुटाये जा सकें।

09:05 AM, 19th Sep
Coronavirus Update: BJP MLA Divyaraj फिर हुए कोरोनावायरस संक्रमित, Delhi में नहीं खुलेंगे School

09:04 AM, 19th Sep
-राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत देते हुए उनके परिजनों को पीपीई किट और अन्य एहतियातों के साथ मरीजों से मिलने तथा उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
-राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि रिकार्ड 1817 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,11,290 हो गई।

09:04 AM, 19th Sep
-दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध न होने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने एक नर्स को कुछ देर के लिए कमरे में बंद कर दिया।

09:03 AM, 19th Sep
-कनाडा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी सीमा को 21 अक्तूबर तक गैर-आवश्यक यात्रा के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।
-भारत इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
-ब्रिटेन कोविड-19 के टीका के निर्माण, वितरण के लिए ‘वैश्विक कोवैक्स पहल’ का हिस्सा बना

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा सीमा पर भारत की रणनीति की जानकारी चीन को दे रहा था