Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates :पंजाब के सभी मंत्रियों की होगी कोरोनावायरस की जांच

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates :पंजाब के सभी मंत्रियों की होगी कोरोनावायरस की जांच
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (15:40 IST)
नई दिल्ली/ जिनेवा। कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 36 हजार के पार चला गया। दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..


05:07 PM, 15th Jul
पुडुचेरी में आज 67 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1596 हो गई है, जिसमें 686 सक्रिय मामले और 21 मौतें शामिल हैं।

03:41 PM, 15th Jul
पंजाब के सभी मंत्रियों की होगी कोविड-19 जांच
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह ने मंत्रिमंडल के अपने सभी सहयोगियों को कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी है। यह सुझाव उन्होंने एक मंत्री को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दी। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि सभी कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच के लिए आज नमूना देंगे। जांच के नतीजे आज शाम या कल सुबह तक आ जाएंगे।

03:09 PM, 15th Jul
-कोरोनावायरस महामारी के कारण ताइवान मास्टर्स 2020 गोल्फ टूर्नामेंट रद्द
 

01:54 PM, 15th Jul
पाकिस्तान में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,165 नए मामले सामने के बाद देश में इसवायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 2,55,769 हो गई।

01:53 PM, 15th Jul
टीके का परीक्षण : अमेरिका में कोविड-19 के जिस पहले टीके का परीक्षण किया गया है। वह वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह बात कही।

01:24 PM, 15th Jul
अब तक कुल 24,309 लोगों की मौत
- अब तक, देश में संक्रमण के कारण कुल 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 10,695, दिल्ली में 3,446, गुजरात में 2,069, तमिलनाडु में 2,099, उत्तर प्रदेश में 983, पश्चिम बंगाल में 980, कर्नाटक में 842, मध्य प्रदेश में 673 और राजस्थान में 525 लोगों की मौत हो चुकी है।

- इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कारण 408, तेलंगाना में 375, हरियाणा में 312, पंजाब में 213, जम्मू-कश्मीर में 195, बिहार में 174, ओडिशा में 74, उत्तराखंड में 50, असम में 40, झारखंड में 36 और केरल में 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:35 PM, 15th Jul
-दवा कंपनी जायडस कैडिला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने कोविड- 19 के संभावित टीके ‘जायकोव- डी’ का मानव चिकित्सकीय परीक्षण शुरू कर दिया है।
 

12:06 PM, 15th Jul
-बिहार में टूटा कोरोनावायरस का कहर, गवर्नर हाउस में काम करने वाले 20 लोग COVID-19 पॉजिटिव

11:38 AM, 15th Jul
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 3 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25,806 हो गई जिनमें से 6,080 रोगियों का उपचार चल रहा है।

11:00 AM, 15th Jul
-हिब्रू विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली कोलेस्ट्रॉल रोधी दवा ‘फेनोफाइब्रेट’ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के स्तर को सामान्य जुकाम के स्तर का करने में मददगार है

10:21 AM, 15th Jul
- कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) से संबद्ध सभी कॉलेजों में बुधवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू कर दिए हैं। 
- दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान 


10:18 AM, 15th Jul
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरेफी मुर्तजा कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गए हैं। वह 20 जून से इस घातक वायरस के चपेट में आने के बाद घर पर ही उपचार करा रहे थे।
- मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के लगभग 10 अंपायरों ने कोरोनावायरस को देखते हुए स्वास्थ्य चिंताओं के कारण इस सत्र में अंपायरिंग नहीं करने का फैसला किया है।

09:33 AM, 15th Jul
-भारत में 9,36,181 मरीज संक्रमित, 24,309 लोगों की मौत, 5,92,032 मरीज स्वस्थ हुए
-देश में एक दिन में कोविड-19 के 29,429 नए मामले, 582 लोगों की मौत

08:55 AM, 15th Jul
-मेक्सिको में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 7,051 नए मामले सामने आए तथा इस घातक वायरस के कारण 836 और लोगों की मौत हुई।

08:47 AM, 15th Jul
-दवा कंपनी ल्यूपिन के अंकलेश्वर (गुजरात) के संयंत्र के 18 कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए गए। कंपनी ने इस संयंत्र का परिचालन रोका।
-बीमा कंपनियां डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कवच पॉलिसी पर 5 प्रतिशत छूट देंगी

08:29 AM, 15th Jul
- देश में 22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर 140 से ज्यादा जांच कर रहे : स्वास्थ्य मंत्रालय

07:55 AM, 15th Jul
-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है।

07:50 AM, 15th Jul
-कोविड-19 से पीड़ित पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को स्वास्थ्य में सुधार के बाद मंगलवार को घर भेज दिया गया।

07:47 AM, 15th Jul
-कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, ICMR ने कहा, टीके का मानव परीक्षण शुरू

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jio Meet शुरू होने के कुछ ही दिन के भीतर 50 लाख डाउनलोड हुए : मुकेश अंबानी