Live Updates : दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना की चपेट में

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (18:30 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में इलाज के लिए संसाधन कम पड़ रहे हैं। श्मशानों और कब्रस्तानों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग चल रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...   



06:45 PM, 15th Apr
दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी बेटी ने वीडियो जारी कर दी जानकारी।

06:37 PM, 15th Apr
दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी बेटी ने वीडियो जारी कर दी जानकारी।

01:48 PM, 15th Apr
-मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।
-कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्‍यीय परिवहन की छूट रहेगी।
-वीकेंड कर्फ्यू के दौरान साप्‍ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे। शादी के लिए पास जारी किए जाएंगे।
-दिल्‍ली में शॉपिंग मॉल्‍स, जिम और स्‍पा सेंटर अगले आदेश तक रहेंगे बंद।

01:38 PM, 15th Apr
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेल कोरोना पॉजिटिव। खुद को आइसोलेट किया। ट्‍वीट लिखा- मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब कोरोना को हराकर मिलूंगा दोस्तो। आप सब भी घर में सुरक्षित रहें। मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस बीच, सीएम शिवराज ने भी आज सुबह अपना कोविड टेस्ट कराया है। चौहान की रेपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव है।

12:57 PM, 15th Apr
-इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 193 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है, जिनमें से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे। दवा की खेप लेने एयर कार्गो पहुंचे एडीएम अजय देव शर्मा ओर एमवाय हास्पिटल के डीन संजय दीक्षित। यह दवाई नागपुर से आ रही है। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाए जाएंगे। 57 रेमडिसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अब कोरोना ने उन लोगो को चपेट में लेना शुरू कर दिया है जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।
-गुरुवार सुबह सीएमएस डॉ राजीव प्रसाद की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आई। वो कोरोना की दोनो डोज लगवा चुके हैं।
-एसएसपी संतोष कुमार, विधायक संजय शर्मा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष, स्वाट टीम इंचार्ज सुधीर त्यागी सहित कई डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं।

12:43 PM, 15th Apr
-अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,912 हो गई।
-जानी-मानी अभिनेत्री और टॉक शो कार्यक्रम की मेजबान तबस्सुम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आई हैं।
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है।

09:43 AM, 15th Apr
-पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 2,00,739 नए मामले, 1038 की मौत। 
-अब तक कुल 1,40,74,564 मामले सामने आए, 14,71,877 एक्टिव मरीज, 1,73,123 लोग मारे गए। 
-11,44,93,238 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। 

09:24 AM, 15th Apr
-अमेरिका के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है। ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी का टीका लगवाने वाली 6 महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स गिर गए।
-स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा, 'इस परामर्श के पता चलने के बाद मैंने हमारे वैज्ञानिकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श किया जिन्होंने सलाह दी कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता।'
-उन्होंने कहा, 'उनकी सलाह पर हमने खून के थक्के जमने और जॉनसन एंड जॉनसन टीके के बीच संबंध का पता लगने तक इस टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है।'

08:25 AM, 15th Apr
-महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई।
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई तथा 20510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
-दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 17,282 नये मामले सामने आये जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही, यहां 100 से मरीजों की मौत हो गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 14,250 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,86,244 हो गई है।
-गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,410 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 73 मरीजों की मौत हो गई।
-पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5892 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,30,116 हो गई। राज्य के विभिन्न भागों में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,458 हो गई।
-हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,398 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए 
कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं राज्य में और 18 लोगों की मौत हुई है।

08:24 AM, 15th Apr
-देशव्यापी ‘टीका उत्सव’ के चौथे दिन बुधवार को रात आठ बजे तक टीकों की 31.39 लाख से अधिक खुराक देने के 
साथ ही अबतक 11.43 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है।
-90,63,976 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई हैं जबकि 56,03,568 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसी तरह 1,02,09,443 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक दी गई, जबकि 50,61,571 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दे दी गई। 

08:24 AM, 15th Apr
-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण इस महीने के अंत में प्रस्तावित नई दिल्ली की अपनी यात्रा की अवधि कम कर दी। 
- योजनाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार, जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसमें ब्रिटेन-भारत संवर्धित व्यापार साझेदारी को अंतिम रूप देना शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More