कोरोनावायरस Live Updates : Kerala में पहली बार आए कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (21:40 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है। नए मरीज कम मिल रहे हैं और कोरोना संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 
 
 

- इजरायल में कोरोना वायरस के 4717 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 277026 हो गई 
-ब्रिटेन की राजधानी लंदन के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों की संख्या में पिछले महीने तीन गुणा वृद्धि होने के बाद मेयर ने मंगलवार को चेतावनी जारी की। यह लंदन में फिर से कठोर लॉकडाउन लगने के संकेत हो सकते हैं।
 

-भारत में 56.6 लाख कोरोना संक्रमित स्वस्थ, रिकवरी रेट बढ़कर 84.7% हुआ। 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुआ। 
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,04,555 हुई।
-देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 9,07,883 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 57,44,693 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
-पिछले 24 घंटों में 986 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब तक इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,04,555 हो गया है।
-देश में इस समय मामलों का प्रतिशत 13.44 और रोगमुक्त होने वालों की दर 85.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गई है।
-कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5253 कम होकर 2,47,468 रह गए हैं, जबकि 370 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,717 हो गई है। इस दौरान 17,141 लोग संक्रमणमुक्त हुए,  जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,79,726 हो गई।

-अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,912 हो गई।
-अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर सुसन कॉलिन्स ने कहा कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद व्हाइट हाउस में मास्क पहने बिना सामने आकर गलत उदाहरण पेश किया।
-भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार छह अक्टूबर तक 8,22,71,654 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से मंगलवार को 11,99,857 नमूनों की जांच हुई।

-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,154 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.04 लाख हो गई। वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,189 हो गई।

-ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,40,998 हो गए। वहीं, 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 958 हो गई।
-हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल में कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद शामिल होने के आरोप में पार्टी विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

केरल में बुधवार को कोरोनावायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 10,000 से अधिक मामले आए। इसके बाद पुष्ट मामले 2,51,405 हो गए हैं।  राज्य सरकार ने बताया कि 22 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 906 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि बीते 24 घंटे में 73,816 नमूनों की जांच की गई थी और 10,606 नमूनों में संक्रमण मिला है। राज्य के कोझीकोड जिले से 1576, मलप्पुरम जिले से 1350, एर्नाकुल जिले से 1201 और तिरुवनंतपुरम जिले से 1,182 मामले आए हैं, जबकि 5 जिलों में 500 अधिक मामले आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

बुधनी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, 4 दिन पहले कांग्रेस के लिए किया था प्रचार

सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे : मोहन भागवत

Maharashtra Election : कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए किया बाहर

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध: क्या यह एक सही कदम है?

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख
More