Corona Live Update : दुनियाभर में 4 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (02:01 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण रविवार की रात तक दुनियाभर में 4 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 49 हजार के पार चला गया है। विश्वभर में 40 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। भारत में 1 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 7 हजार 520 पर पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 4,34,154 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 79,49,308 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 40,86,892 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 3,33,008 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 9,520 लोगों की मौत 
-भारत में 1,69,689 मरीज स्वस्थ हुए
 
-पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 6,825 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,39,230 हो गई है। 24 घंटों में 81 मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 2,632 पहुंच गई है।

-नेपाल में कोरोनावायरस के 425 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,760 हो गई है। नेपाल के 73 जिलों में कोरोना फैल चुका है। कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।
 
-गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,590 पर पहुंच चुका है। राज्य में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई।
 
-महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना से 120 लोगों की मौत, 3,390 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,958 पहुंची। कोरोना अब तक 3,950 लोगों की जान ले चुका है।
 
-दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2224 नए मामले सामने आए, अभी तक 41000 से ज्यादा लोग संक्रमित, राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या 1327 हुई।
 
-राजस्थान में कोरोना रविवार को 10 और लोगों मौत के बाद कुल मृतक संख्या 292 हुई। 293 नए मामले सामने सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12694 पर पहुंची।
 
-इंदौर में रविवार को 4 नई मौतों के बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या 174 पर पहुंच गई। 6 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4069 हुई।
 
-पंजाब में रविवार को कोरोनावायरस से 3 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 77 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 3,140 हो गई।
 
-केरल में रविवार को कोविड-19 के 54 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,460 हो गई है। 
 
-उत्तर प्रदेश में 14 और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है। राज्य में कल 15762 नमूनों की जांच की गई। 
 
-जम्मू में कोरोना  से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से क्षेत्र में मरने वाले लोगों की संख्या 7 पर पहुंच गई, जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अब तक कुल 56 लोगों की मौत हुई है।
 
-उत्तराखंड में  31 और लोगों में कोरोनासंक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में इस महामारी के पीडितों का आंकडा 1816 हो गया जबकि पिछले 24 घंटे में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया।
 
-आंध्र प्रदेश में कोरोना के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 294 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,152 हो गई। अभी तक 84 लोगों की मौत हुई है।
 
-उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को और 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि अब तक इस संक्रमण की वजह से 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
-महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को 2 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई।
 
-दिल्ली में 6 दिन के भीतर कोरोनावायरस के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। इस लिहाज से यहां प्रतिदिन औसतन 1,600 से अधिक नए मामले सामने आए। संक्रमण के मामले 20,000 से 30,000 तक पहुंचने में आठ दिन लगे जबकि 10,000 से 20,000 तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे।

-दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने दखल देते हुए कोविड-19 की जांच की संख्या अगले दो दिन में दोगुनी करने तथा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली में कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करने की घोषणा की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख
More