Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Coronavirus Live Updates : चीन में कोरोना वायरस के 433 नए मामलों की पुष्टि, 2,744 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Coronavirus Live Updates : चीन में कोरोना वायरस के 433 नए मामलों की पुष्टि, 2,744 लोगों की मौत
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (19:34 IST)
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,744 हो गई है तथा 78,497 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हैं। चीन की स्वास्थ्य समिति के अनुसार देश के 31 प्रांतों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 32,495 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। स्वास्थ्य समिति के अनुसार पिछले 24 घंटों में इस घातक विषाणु से 29 लोगों की मौत हुई है तथा इस संक्रमण के 433 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जानिए, कोरोना वायरस का क्या है दुनिया में असर...
 
- इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 और संक्रमित लोगों की संख्या 528 हुई
- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 505 नए मामले सामने आए 
- दक्षिण कोरिया में 1766 लोग संक्रमण के शिकार, 13 की मौत
- चीन के वुहान से 112, जापान से 124 लोगों को भारत लाया गया 
- भारतीय वायुसेना और एअर इंडिया के विमान से भारतीय लौटे
 

- कोरोना वायरस के कारण जिनेवा में आयोजित होने वाली घड़ियों की प्रदर्शनी रद्द। 
- एआईबीए ने कोरोना वायरस डर के कारण इटली में यूरोपीय फोरम रद्द की।
- इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 400 हुई। 
- कोरोना वायरस संक्रमित देशों के नागरिकों पर रखी जा रही है नजर
- कोरोना वायरस के कारण सऊदी अरब सरकार का फैसला।
 
- कोरोना वायरस के चलते मक्का-मदीना में उमरा यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई गई।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए। प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ.जफर मिर्जा ने इसकी जानकारी दी। एक मामला सिंध और एक कराची में सामने आया है।
-इराक के अधिकारियों ने अपने नागरिकों को उन देशों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया, जहां सरकारी आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

- कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744।
- एनएचसी के मुताबिक 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस विषाणु से 1 दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे।
- बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं।
- इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत के। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है। 
- चीन में 78,500 संक्रमण के शिकार।
 
- चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं।
- कोरोना वायरस के कारण ईरान में तेल की कीमतें 1 साल में सबसे कम।
- ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोग हुए ठीक।
- नॉर्वे में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस।
-दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 334 नए मामले। कुल 1595 मामले किए गए हैं दर्ज।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Violence Live updates : ताहिर हुसैन का घर सील, अब SIT करेगी दिल्ली हिंसा की जांच