नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाई दे रहा है। लगातार दूसरे दिन महामारी की वजह से 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। 18,84,937 मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,34,281 लोग संक्रमित हुए, 3,52,784 रिकवर हुए और 893 लोग की महामारी की वजह से मारे गए।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई। 893 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,94,091 हुई। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई।
केरल में एक दिन में 50,812 नए केस सामने आए, कर्नाटक में 33,337 नए संक्रमित मिले और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 27,971 नए मामले सामने आए।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हालांकि अधिकांश राज्यों में संक्रमण दर में पिछले दो सप्ताह में कमी देखी गई है, लेकिन अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।