Data Story : 41 दिन बाद देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए मामले, 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (11:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से कम होता नजर आ रहा है। 41 दिन बाद देश में कोरोना के 2 लाख से कम मामले नजर आए। इससे पहले 14 अप्रैल को 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। महामारी की वजह से आज 3511 लोगों की मौत हो गई। देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं।
 
15 दिन में 2 लाख से 4 लाख तक का सफर : 15 अप्रैल को 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले, 22 अप्रैल से 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित रोज मिलने लगे। 1 मई को पहली बार देश में 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। 6 मई को एक दिन में 4.14 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले।

16 दिन में फिर 2 लाख से नीचे पहुंचे आकड़ा : इसके बाद देश में कोरोना के मामले तेजी से कम होने लगे। 10 मई के बाद से रोज 4 लाख से नए मरीज मिलने लगे और 17 मई के बाद नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे आ गया। 25 मई को 1.96 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले।
 
क्या है चिंता की बात : इसमें चिंता की बात यह है कि 14 अप्रैल को मृतकों की संख्या 1027 थी जबकि 25 मई को 3511 लोग मारे गए। कोरोना संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्‍या में हुए इजाफे से विशेषज्ञ भी हैरान है।   

क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई। देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई। 
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More