राहत भरी खबर, देश में कोरोना के 8,000 से कम नए मामले, तेजी से घर रहे हैं एक्टिव मरीज

Webdunia
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (10:43 IST)
नई दिल्ली। भारत में 543 दिनों बाद देश में पहली बार 7,579 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में महामारी से 236 लोगों की मौत हो गई। देश में नए मामलों में कमी के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है।
 
कोरोना संक्रमण से देश में 236 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
 
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल में भी अब महामारी की रफ्तार घटते हुए दिखाई दे रही है। सोमवार को केरल में 4000 से भी कम मामले सामने आए हैं। इस दौरान 75 लोगों की मौत भी हुई।
 
केरल में 3 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 675 हो गई। इस दौरान 7 हजार 515 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 54 हजार के आसपास है।
 
दूसरी ओर, दक्षिण के ही दूसरे राज्य तमिलनाडु में 750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव केसों की संख्‍या 8 हजार 600 के लगभग है। वहीं, मृतकों की संख्या 36 हजार 388 है। 
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

LIVE: पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, एयरपोर्ट बंद

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

अगला लेख
More