नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 22,270 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले, 60,298 रिकवर हुए, महामारी की वजह से 325 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,920 थी, इस तरह 1 दिन में नए मरीजों की संख्या में 14 प्रतिशत की कमी आई है।
कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 28 लाख 02 हजार 505 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 करोड़ 20 लाख 37 हजार 536 लोग स्वस्थ हुए, 2 लाख 53 हजार 739 का इलाज जारी और 5 लाख 11 हजार 230 लोगों की मौत हो गई।
कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 13वें दिन एक लाख से कम है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 फीसदी हो गई है।
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 38,353 की कमी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 1.80 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में कोविड़ रोधी टीकों की खुराक की संख्या शुक्रवार को 175 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था।