CoronaVirus India Update : भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार घटती दिखाई दे रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 514 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस बीमारी के मरीजों की संख्या घटकर 3,422 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में दो और कर्नाटक में एक मरीज की मौत हो गई।
5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंकों में आ गई थी, लेकिन कोविड-19 के नए उप-स्वरूप जेएन.1 के उभरने और ठंड के मौसम के बाद मामले बढ़ने लगे। 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।