Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नॉर्थ ईस्ट पहुंचा कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट, मणिपुर और मेघालय में मिले मरीज

हमें फॉलो करें नॉर्थ ईस्ट पहुंचा कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट, मणिपुर और मेघालय में मिले मरीज
, रविवार, 20 जून 2021 (09:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट का कहर देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर भारत में कहर बरपा रहे इस खतरनाक वायरस ने अब नॉर्थ ईस्ट में भी दस्तक दे दी है।
 
न्यूज चैनल एनडीटीवी के अनुसार, हैदराबाद की एक लैब में मणिपुर के 20 सैंपलों की जांच की गई थी, इसमें से 18 में डेल्टा वैरिएंट (बी.1.617.2) की पुष्‍टि हुई है। मिजोरम में 4 लोग कोरोना के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।

जानवरों में भी फैला डेल्टा वायरस : तमिलनाडु के वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जैविक उद्यान में कोविड-19 से संक्रमित चार शेरों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि वे वायरस के पैंगोलिन लिनियेज बी.1.617.2 प्रकार से संक्रमित थे।
 
टीका है प्रभावी : सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने एक बयान में कहा था कि कोविशील्ड (Covishield) की एक डोज कोविड के डेल्टा वेरिएंट पर 61 फीसदी प्रभावी है और दोनों डोज लेने के बाद यह 65 प्रतिशत प्रभावी हो जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : आगे बढ़ा मानसून, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश