Data Story : 22 दिन में कोरोना ने ली 87197 की जान, छठे दिन भी 3 लाख से कम नए मामले

Webdunia
शनिवार, 22 मई 2021 (11:04 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। नए मामले लगातार कम आ रहे हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है जबकि रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं। मई के 22 दिन में 11 बार एक दिन में 4000 से ज्यादा की मौत हुई है जबकि 11 दिन मृतकों की संख्या 3 हजार से ज्यादा रही।

ALSO READ: बच्चों पर कोरोना का कहर, कर्नाटक में 9 साल से कम उम्र के 40 हजार बच्चे संक्रमित
22 दिन में 72,59,165 लोग कोरोना संक्रमित : मई के 22 दिन में 72,59,165 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 7 मई को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज (4,14,188) मिले थे। इसके बाद संक्रमण की रफ्तार तेजी से गिरावट दर्ज की गई। 10 मई के बाद देश में रोज 4 लाख से कम नए मरीज मिलने लगे। 17 मई बाद यह संख्या 3 लाख से भी कम हो गई।
 
ब्लैक फंगस ने भी डाला डेरा : दूसरी ओर चिंता की बात यह है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। अप्रैल में देश केवल कोरोना से ही जंग लड़ रहा था। मई में कोरोना की बाद ब्लैक फंगस नामक एक अन्य खतरनाक बीमारी ने भी बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बनाया। हालांकि इससे हुई मौतें कोरोना डेथ्स में शामिल नहीं की जा रही है।
 
मई में कोरोना ने ली 87197 की जान : अप्रैल के 30 दिन में  45403 लोग मारे गए थे जबकि मई में 22 दिन में ही कोरोना ने 87197 लोगों की जान ले ली। 4 मई को माह में सबसे कम 3449 लोग मारे गए थे वहीं 7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 19 मई को सबसे ज्यादा 4529 लोगों की जान गई। पिछले 1 हफ्‍ते में 29318 लोग इस महामारी की वजह से काल के गाल में समा गए।

22 दिन में 8.21 लाख मरीज : एक्टिव मरीजों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है। 10 मई को देश में 37 लाख 45 हजार 237 एक्टिव मरीज थे जो 22 मई तक घटकर 29 लाख 23 हजार 400 रह गए। इस तरह मात्र 22 दिन में 8.21 लाख मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। रिकवरी दर बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई।
 
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 58 हजार 895 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
क्या कहती है आज की रिपोर्ट : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गया।
 
इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 630 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,30,70,365 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 87.76 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,04,525 कम होकर 29 लाख 23 हजार 400 हो गए। इसी दौरान 4,194 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,95,525 हो गई है।
 
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.12 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More