Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Data Report : 31 दिन में मिले 12.51 लाख कोरोना संक्रमित, 25000 से ज्यादा की मौत, क्यों डरा रहा है अगस्त...

हमें फॉलो करें Data Report : 31 दिन में मिले 12.51 लाख कोरोना संक्रमित, 25000 से ज्यादा की मौत, क्यों डरा रहा है अगस्त...

नृपेंद्र गुप्ता

, शनिवार, 31 जुलाई 2021 (14:31 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। केरल के रास्ते देश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। संक्रमण के डर से पीएम मोदी से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक सभी सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। जुलाई के 31 दिन में 12.51 लाख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं 25000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पिछले 3 माह में जुलाई में सबसे कम नए संक्रमित मिलने और मृतकों की संख्या में भारी कमी के बाद भी आगामी माह में संक्रमण के मामले बढ़ने का डर सता रहा है।
 
जुलाई में 12,51,145 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। 1 जुलाई को सबसे ज्यादा 48,786 नए कोरोना संक्रमित मिले थे तो 27 जुलाई को नए संक्रमितों की संख्‍या घटकर 29,669 ही रह गई थी। इन 31 दिनों में 17 बार 40000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए वहीं 13 बार 30 से 40 हजार के बीच कोरोना संक्रमित मिले। केवल 1 बार कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 हजार से नीचे पहुंच गया। औसतन माह में 40,359 नए मामले सामने आए। 
 
webdunia
इस माह के 31 दिनों में 25,356 लोग महामारी की वजह से मारे गए। 21 जुलाई को सबसे ज्यादा 3998 लोग दुनिया से विदा हो गए जबकि 20 जुलाई को मृतकों की संख्या 374 ही थी। माह में केवल 4 बार मृतकों का आंकड़ा 1000 से ऊपर रहा। कोरोना ने इस माह औसतन 817 लोगों की रोज जान ले ली।
 
इसे पहले जून में 23,18,149 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हुए थे जबकि 69,512 लोग मारे गए थे। मई में कोरोनावायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। इस माह महामारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गई थी।  
 
पिछले 3 माह के आंकड़ों पर गौर करें तो लगता है कि देश से महामारी तेजी से कम हो रही है। नए मामलों के साथ ही मृतकों की संख्‍या भी तेजी से कम हुई। यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि राज्यों के आंकड़ें भी यहीं कहानी बयां कर रहे हैं।
 
webdunia
हालांकि फिलहाल देश के रोज सामने आ रहे कुल नए मामलों में आधे से ज्यादा केरल में सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि राज्य अभी भी संवेदनशील स्थिति में हैं। पिछले 5 दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रहे हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं।
 
देश में अब तक कुल 3,16,13,993 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 3,07,81,263 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। महामारी से अब तक 4,23,810 लोग मारे गए और 4,08,920 एक्टिव मरीज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दहशत हुई खत्म, पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ...