Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Data Story : 14 दिन में मिले 50 लाख नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ पार

हमें फॉलो करें Data Story : 14 दिन में मिले 50 लाख नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ पार

नृपेंद्र गुप्ता

, मंगलवार, 18 मई 2021 (12:25 IST)
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ के पार पहुंच गई। देश में पिछले 14 दिनों में 50 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई।
 
कोरोना की पहली लहर में लगभग 130 दिनों में 80 लाख लोग कोरोना के शिकार हुए थे तो ताजा लहर में 19 दिसंबर से 4 मई तक मात्र 136 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित मिले। 4 मई से 18 मई तक 14 दिनों में मरीजों की संख्या में 50 लाख का इजाफा हुआ।

ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार : देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी,  23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
 
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए। 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। 18 मई को देश में 2.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो गए।

इस तरह आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पहले 230 दिनों में संक्रमितों की संख्या 50 लाख थी, 50 लाख से 1 करोड़ पहुंचने में 94 दिन लगे। कोरोना ने 1 करोड़ से 1.5 करोड़ का सफर 121 दिन में तय किया। इसके बाद मात्र 15 दिन में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार कर गई। 
 
33.53 लाख एक्टिव मरीज : देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है। अब तक 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

webdunia
28 दिन में सबसे कम नए मामले : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई। पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,82,92,881 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 18,69,223 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या ‘आयुष काढ़ा’ पीने से वाकई 3 दिन में ठीक हो सकते हैं कोरोना मरीज? जानिए सच