CoronaVirus World Update : दुनिया की चिंता, Corona सुपर स्प्रेडर नहीं बन जाए 'फुटबॉल', जानिए 10 देशों का हाल...

Webdunia
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (15:20 IST)
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18.60 करोड़ से अधिक हो गई हैं और अब तक इस बीमारी से 40.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक 339.21 करोड़ से अधिक लोंगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

यूरो कप का फाइनल इंग्लैंड और इटली के बीच खेला जाएगा तो कोपा कप के फाइनल में ब्राजील और अर्जेंटीना का सामना होगा। दोनों ही मैचों को लेकर फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। विशेषज्ञों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं फुटबॉल इस बार सुपर स्पेडर नहीं बन जाए।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 60 लाख 15 हजार 939 हो गई है जबकि 40 लाख 17 हजार 782 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।
 
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.38 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,07,95,716 हो गया है। इस दौरान 44,254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,32,538 हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,07,145 हो गया।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.90 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.31 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
 
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.64 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 54.65 लाख से अधिक हो गई है और 50,096 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर पांव पसार रहा है यहां प्रभावितों की कुल संख्या 50.75 लाख से अधिक हो गई जबकि 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46.27 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 98,148 तक पहुंच गई है।
 
कोलंबिया में कोरोना वायरस से 44.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1.11 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.68 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More