Corona Virus Live Update : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने

Webdunia
मंगलवार, 31 मार्च 2020 (00:51 IST)
जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लाशों का अंबार लगा दिया है। 199 देशों तक पहुंच चुका कोरोना वायरस संक्रमण अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 40 हजार 235 हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट- 

-दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने, कुल 97 लोग संक्रमित
-मुंबई महानगर क्षेत्र में संक्रमण के 47 नए मामले दर्ज, 1 बुजुर्ग की मौत
-मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई
-दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम इलाके का पुलिस ने घेराव किया, 200 से अधिक को पृथक रखा गया

-वुहान के सीफूड मार्केट में सन्नाटा, जहरीला होने के सुराग मिले 
-हुआनान सीफूड मार्केट को देखने से इस बात का पर्याप्त सुराग मिलता है कि यहां कुछ जहरीला था
-सीफूड मार्केट इलाके की पुलिस टेप से घेराबंदी की और जगह-जगह बैरियर लगाए 
-कर्मचारी सिर से पांव तक सुरक्षा सूट पहने विशेष उपकरणों के साथ घूम रहे हैं
 
-अफ्रीका में कोरोना वायरस नहीं होने की बात कहने पर यूगांडा का पादरी जेल भेजा
-प्रमुख पादरी अगस्टीन यिगा ने कहा था कि यूगांडा और अफ्रीका में कोरोना वायरस नहीं है। 
 
-लुधियाना में कोरोना वायरस से महिला की मौत, पंजाब में मृतकों की संख्या 3 हुई
-राजस्थान में कोरोना के 20 नए मामलों में 10 लोग जयपुर के और सात ईरान से आये लोग शामिल हैं 
-एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी कर्मियों की कोरोना वायरस से मृत्यु पर 5 लाख रुपए देगी तेल कंपनियां
-लखनऊ में मस्जिद में नमाज पढ़ने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
 
-BSNL, MTNL ने 20 अप्रैल, Airtel ने 17 अप्रैल तक बढ़ाई प्रीपेड वैधता
-भारत में कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबरें उत्पन्न कर रहीं समस्या
-व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर घूम रहीं फर्जी खबरें
-कुछ लोग सरकार के राहत कोष में दान के लिए फर्जी बैंक खाता देकर लोगों को चूना लगाने की कोशिशों में
-अदालत ने दिया वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर फंसे 400 तीर्थयात्रियों की मदद का आदेश
-भारत में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,251 पर पहुंचे
-केंद्र सरकार ने 1 फरवरी से खत्म वाहन-चालक लाइइेंस, परमिट और पंजीकरण की वैधता अवधि 30 जून तक बढ़ाई
 
-केरल में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए
-चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से 5 और संक्रमित, कुल 13 मामले हुए
-भुवनेश्वर में इस साल भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा नहीं निकलेगी
-केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारी एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे
-दिल्ली में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र बिना परीक्षा प्रोन्नत होंगे 
-दिल्ली में 12वीं के छात्रों के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
-हजारों कैदियों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर रिहा करने की तैयारी में तिहाड़ जेल 
-कैदियों से ठसाठस भरी तिहाड़ जेल से 1,500 कैदियों को जल्द रिहा किया जा सकता है
 
-अमेरिकी नौसेना का जहाजी अस्पताल पहुंचेगा न्यूयॉर्क के बंदरगाह पर
-1000 बिस्तरों वाला नौसेना का एक जहाजी अस्पताल शहर के बंदरगाह पर जा रहा है
-अमेरिका में महीने भर से भी कम समय में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार 
 
-दुनिया की महाशक्ति अमेरिका की स्थिति भी अच्छी नहीं है। वहां करीब 2500 लोग की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई। इसी तरह इटली में सर्वाधिक 10779, स्पेन में 7340, ईरान में 2757 और फ्रांस में 2606 लोग मौत के आगोश में समा गए।
-आईसीएमआर के अधिकारी के मुताबिक अभी तक कोविड-19 के लिए 38,442 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 3,501 मामलों में जांच रविवार को की गई। 
-बीसीसीआई ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए का दान किया। 
-पश्चिम बंगाल सरकार के सुधार सेवा विभाग ने जमानत या पैरोल के योग्य 3000 कैदियों की सूची तैयार की है। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह सूची तैयार की गई है। इन्हें रिहा किया जाएगा। 

पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया। वे 95 साल के थे। पिछले सप्ताह जांच में वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 पर पहुंचीं। इनमें 942 सक्रिय मामले हैं। 99 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना वायरस से 29 मौतें हुई हैं।

लॉकडाउन अवधि बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं। कैबिनेट सचिव ने लगाया अफवाहों पर विराम।  लॉकडाउन बढ़ाने की खबर को भारतीय गृह मंत्रालय ने बताया निराधार। कैबिनेट सेकेटरी राजीव गौबा ने कहा कि 21 दिन के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना प्रकोप को देखते हुए मानवीय आधार पर जेल में बंद लगभग 5000 दोषियों को 60 दिन के पैरोल पर रिहा करने का निर्णय लिया है। अगले 2 दिनों में करीब 3 हज़ार विचाराधीन कैदी भी 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाएंगे। 

-जम्मू कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। 

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज डीन के मुताबिक मध्यप्रदेश में 8 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर से 7 और उज्जैन से 1,  इंदौर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 32 पहंच गई है।  

- महाराष्ट्र में 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।
 
- दुनिया में कोरोना से संक्रमित 7 लाख 21 हजार 903 मरीज हैं। 33 हजार 966 लोगों की मौत।
 
- तमिलनाडु के त्रिची की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए ह्यूमनॉयड रोबोट दान किए।
 
- मैक्सिको में 145 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वायरस से 4 और लोगों की मौत।
 
- गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। अहमदाबाद के अस्पताल में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना वायरस से राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख
More