हैदराबाद। तेलंगाना में उन 6 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिन्होंने दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच तबलीग-ए-जमात के इज्तिमे (मजहबी मकसद से एक खास जगह जमा होना) में भाग लिया था। इज्तिमे में 2 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 200 कोरोना संदिग्ध हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ में 13 मार्च से 15 मार्च तक एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल गया है। इसमें कहा गया है, इस सभा में भाग लेने वालों में तेलंगाना के कुछ लोग भी शामिल थे। मरकज़ में विदेश से भी कई लोग आए थे।
देर रात एक बयान में बताया गया है कि जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2 की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई। Photo courtesy: Facebook