Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updation : अमेरिका में 15 हजार से ज्यादा की मौत, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 94 हजार के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus Live Updation
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (01:51 IST)
नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस दुनियाभर में गुरुवार रात 1.30 बजे तक 94 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या‍ विश्वभर में 15 लाख को पार कर गई है। अमेरिका में भी मौत का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया। भारत में 6 हजार 600 लोग संक्रमित हैं और 225 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी..

-दुनियाभर में गुरुवार रात तक कोरोना से 94 हजार 705 लोगों की मौत 
-विश्वभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार 490
 
-अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 15 हजार के पार
-अमेरिका में अब तक 15,774 लोगों की मौत, 4,32,596 लोग संक्रमित

-न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 799 मौतें
-कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अब तक 7,067 लोगों की जान ले चुका है
-9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे 
 
-कोरोना पीड़ित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए
-शुरुआती चरण में जॉनसन स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी
 
-दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 720 मामले, मृतक संख्या 12 पर पहुंची
-430 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे
-केरल में कोरोना से संक्रमित इटली और ब्रिटेन के 8 नागरिक इलाज के बाद ठीक हुए
 
-कोरोना संक्रमण सऊदी अरब के शाही परिवार तक पहुंचा
-शाही परिवार के 150 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण
-किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में गए
-सऊदी अरब में कोरोना मरीजों की अपेक्षित आमद के लिए 500 और बिस्तर तैयार
-कोरोना संक्रमण के सऊदी अरब अब तक 2932 मामले सामने आए 41 लोगों की मौत 
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले, 25 और लोगों की मौत
-कर्नाटक में कोरोना से छठी मौत, 16 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमित संख्या 197
-पश्चिम बंगाल में 12 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल 80 लोगों का इलाज जारी
-दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना के कारण सभी लिखित और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कीं
-भारत में विभिन्न राज्यों में बढ़ी निगरानी, 6,600 से ज्यादा संक्रमित, मृतक संख्या 200 के पार
 
-आंध्रप्रदेश में 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई
-उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 410 पर पहुंची 
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए
-राजस्थान में वायरस के 80 नये मामलें, संक्रमित लोगों की संख्या 463 हुई
-लॉकडाउन के कारण उपज नहीं बेच पाने से परेशान किसान ने आत्महत्या की
-कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में 60 वर्षीय गंगाधर ने खेत में एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दी 
Corona Virus Live Updation

-स्पेन में मृतकों की संख्या में दो दिन की तेजी के बाद फिर से गिरावट
-गुरुवार को स्पेन में कोरोना संक्रमण से 683 लोगों की मौत हुई 
-स्पेन में कोरोना वायरस अब तक 15,283 लोगों की जान ले चुका है
-अभी भी स्पेन में 1 लाख 52 हजार 446 लोग संक्रमण के शिकार 
-ईरान में वायरस से 117 और लोगों की मौत, कुल संख्या 4110 पर पहुंची
-नेपाल दो दिन के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाएगा, काठमांडू में हजारों लोग फंसे हैं 
 
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,414 पहुंची
-कोरोना वायरस संक्रमण के पाकिस्तान में 340 नए मामले सामने आए 
-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है
 
-कोरोना वायरस संक्रमण को हरा कर घर लौटी 98 वर्षीय भारतीय मूल की महिला
-डुंडी के नाइनवेल्स अस्पताल में भर्ती डाफनी शाह स्कॉटलैंड में घर लौटीं 
-केरल के कोच्चि में जन्मी डाफनी शाह जुलाई में 99 साल की हो जाएंगी
Corona Virus Live Updation
-भारत में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 169 हुई, 5,865 लोग संक्रमित 
-देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत
 
-कोरोना वायरस संक्रमण से मुंबई में 9, पुणे में 3 लोगों की मौत
-दिल्ली में संक्रमण के 51 नए मामले, कुल हुए 720, तबलीगी जमात के 430 लोग
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले, कुल मामले हुए 834 
-तमिलनाडु में 84 लोग एक ही व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए 
 
-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से और 9 लोगों की मौत, 79 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि
-कोविड-19 से मुंबई में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंची, कुल संक्रमित मरीज 775 
-मुंबई में अभी तक 65 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं
 
-अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 50 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 133 
-लद्दाख में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 4 हुई
-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 24 घंटों के दौरान 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि
-कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 63 हुई
 
-राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों, मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य
-लॉकडाउन के बाद सबसे दयनीय हालत झारखंड की होने वाली है : सोरेन
-कोविड-19 लॉकडाउन के कारण रेडियो के प्रति लोगों के प्रेम में 23 प्रतिशत का इजाफा
 
- सरकार ने गुरुवार को आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए ‘कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है।
- त्रिपुरा : उच्च जोखिम वाले 17 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि नहीं।
- ओडिशा में कोविड-19 के 2 नए मामले आए, संक्रमितों की तादाद 44
- महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कुछ लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें उन्हें कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई है।
- राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सुबह तक बढ़कर 430 हो गई जिसमें 47 नए मामले शामिल हैं। 
- स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन होने वाली मौतों में कमी आई, अभी तक 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत।
- एलएनजेपी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के लिए 500 अतिरिक्त बिस्तर तैयार करेगा : दिल्ली सरकार का आदेश
- कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पतालों की सूची से जीबी पंत अस्पताल को हटाया गया।
- बिहार में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 51 हुई 
 
- महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ ही गुरुवार तक जिले में इस खतरनाक बीमारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 20 हो गई।
- ओडिशा ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया, केंद्र से भी रेल, विमान सेवा रोकने का आग्रह किया।
- मुंबई नगर निगम ने वर्ली स्थित एनएससीआई स्टेडियम को ऐसे लोगों की निगरानी के लिए केंद्र बनाने का फैसला किया है जिनके कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने की आशंका है।
- अहमदाबाद में कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत, मृतक संख्या 17 हुई।

- गुजरात में कोविड-19 के 55 नए मामले, कुल संख्या 241 हुई
- केरल के कोझीकोड जिले में नजदीक के थामारास्सेरी से अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला एक प्रेमी जोड़ा हाल ही में घर से भाग गया लेकिन उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया।
- ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं।
- महाराष्ट्र में कोविड-19 के 162 नए मामले, कुल संख्या 1,297 हुई
- इंदौर में कोरोना से डॉक्टर की मौत, अब तक 22 की मौत, 213 मामले सामने आए।
- राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 413।
- तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 738 हुई। 

- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
- सोमालिया में कोविड-19 से बुधवार को पहली मौत का मामला सामने आया। उसने कहा कि यह बीमारी उन लोगों के बीच फैल रही है जिन्होंने कभी विदेश की यात्रा नहीं की।
- अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।
- मध्यप्रदेश के धार में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज। भक्तियार मार्ग के पास 3 किमी क्षेत्र सील किया गया। 
- सफदरजंग अस्पताल की 2 महिला रेजीडेंट चिकित्सकों पर कोविड-19 संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया।
- दिल्ली के बवाना में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने के शक में लोगों ने 22 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, युवक की मौत।
- पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया। कहा- ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो।
- दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील कर दिया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
- देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद के बीच ‘ घर से दफ्तर का काम’ करने, ऑनलाइन पढ़ाई और मनोरंजन आदि के लिए लोग पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। इस कारण पिछले तीन हफ्ते में डाटा का इस्तेमाल 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
- दक्षिण दिल्ली के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने पुलिस की एक वैन में एक बच्ची को जन्म दिया। महिला को वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था।
 
- अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत।
- फ्रांस में बुधवार को कोविड-19 से अस्पताल में 541 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 10,869 तक पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के संक्रमण से बचाव के लिए रीवा-शहडोल संभाग में मेडिकल सुविधाएं तैयार