Corona Virus Live Updates : दुनियाभर में 23 हजार से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा

Webdunia
गुरुवार, 26 मार्च 2020 (23:17 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यह खतरनाक वायरस अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। पीएम मोदी द्वारा भारत में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। लॉकडाउन से जुड़ी हर जानकारी... 

-दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या लगभग 5 लाख 10 हजार 528, जबकि मृतकों का आंकड़ा 23 हजार 28 पहुंच गया है। इटली में मरने वालों की कुल संख्‍या 8165 गई है, जबकि स्पेन में यह आंकड़ा 4145 से ज्यादा हो गया है। इसके अलावा ईरान में 2234, फ्रांस में 1331, अमेरिका में 1100, यूके में 477, जर्मनी में 239 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या 694 है। अब तक 16 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

हिमाचल में कर्फ्यू में रोजाना पांच घंटे की ढील
मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग ने निकाले नए आदेश
शराब बनाने वाली कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने के निर्देश
कोरोना वायरस के चलते निकालें निर्देश, जिलों में खत्म ना हो सैनिटाइजर इसलिए की जा रही व्यवस्था
सेना ने छुट्टी या बाहरी ड्यूटी से लौट रहे जवानों से सीधे स्क्रीनिंग केंद्रों पर रिपोर्ट करने को कहा
जी20 नेताओं ने किया कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 5,000 अरब डॉलर देने का वादा 

कोरोना के डर से ठेले पर निकला जनाजा, शामिल हुए सिर्फ 7 परिजन
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक जनाजे को कंधा भी नसीब नहीं हुआ
संयुक्त राष्ट्र ने स्कूल नहीं जा पा रहे 1.5 अरब छात्रों की मदद के लिए टेक फर्मों से समझौता किया

-कनार्टक में कोरोना वायरस से दूसरी मौत
-कोरोना वायरस संक्रमित पायी गई थी 70 वर्षीय
-बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 7 हुई
-महाराष्ट्र में 7 साल से कम सजा पाए लगभग 11 हजार कैदियों को पैरोल पर रिहा जाए
-दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एम्स तथा सफदरजंग अस्पतालों को अपनी धर्मशालाएं देगी
 
-कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में दूसरी मौत 
-इंदौर में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ा
-इससे पहले उज्जैन की 65 वषींय महिला की हुई मौत 
-विदेश यात्रा से उत्तर प्रदेश के बहराइच लौटे जिले के 190 लोगों में से 16 लोग लापता
-कोरोना के कारण घर जाने के लिए 100-100 किलोमीटर पैदल चल रहे तेलंगाना के मजदूर
-दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन रिटेल कंपनियों को सेवाएं शुरू करने की अनुमति वापस ली
 
-क्वारेंटाइन फैसेलिटी से मरीज भागा, हडकंप मचा, पुलिस से नहीं बच पाया... 
-राजस्थान के झुंझुनू जिले में रियाद से 29 फरवरी को लौटा 21 वर्षीय तैयूब क्वारेंटाइन फैसेलिटी में था
-मरीज क्वारेंटाइन फैसेलिटी प्रशासक को चकमा देकर भागने में सफल हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने पकड़ लिया
-कोविड-19 से लड़ने के लिए अन्नाद्रमुक के सांसद, विधायक अपना एक महीने का वेतन दान करेंगे
-दिल्ली में आवश्यक सामग्री बेचने वाली दुकानें चौबीसों घंटे खुली रहेंगी
 



-ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 157 लोगों की मौत
-कोरोना ईरान में अब तक 2 हजार 234 लोगों की जान ले चुका है 
-स्पेन में 24 घंटों के भीतर 655 लोगों की मौत
-स्पेन में अब तक 4 हजार 89 लोगों की जान जा चुकी है कोरोना से
-अभिनेत्री एंजेलिना जोली, काइली जेनर ने 10 लाख डॉलर की मदद दी
-चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले दर्ज
-ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हुई
-राजस्थान में कोविड—19 पॉजिटिव और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
-MTNL कॉरपोरेट ग्राहकों को 1 महीने के लिए नि:शुल्क सर्वर सेवाएं देगी
-ब्राडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे कॉरपोरेट ग्राहकों के कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' के दौरान मिलेगी नि:शु्ल्क सेवा
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण मच्छरों और मक्खियों के जरिए नहीं फैलता। 
-भारतीय सेना ने कोविड-19 से निपटने के लिए अपने सैनिकों के लिए हर स्टेशन पर पृथक केंद्र बनाने के वास्ते अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
-स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4000 के पार पहुंची।
-कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद एक बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन वह तमाम चिंता के बीच अपने घर लौटे। वहीं 26 साल के एक श्रमिक ने अपने गांव लौटने के लिए बिना कुछ खाना खाए 135 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की।
-पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हम अन्य राज्यों के फंसे हुए कामगारों का ध्यान रख रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने 18 राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है। 
-टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अगले महीने होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, जिसमें काबुकी की परफार्मेंस और ओपेरा होना था।
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना के बीच 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का किया ऐलान। 
-अन्न और धन की राहत गरीबों को दी जाएगी।
-80 करोड़ गरीबों को 5 किलो ज्यादा राशन। 
-अन्न और धन की राहत गरीबों को दी जाएगी। 
-अगले तीन महीने तक मिलेगा 5 किलो फ्री राशन। 
कहा- लॉकडाउन को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। 
-लॉक डाउन के बाद गरीबों को मदद चाहिए। कोई भूखा न रहे, यही कोशिश रहेगी। 
-दिहाड़ी मजदूर और गरीबों को खाना पहुंचाना जरूरी है। 
-स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा। 
- किसानों को फौरन 2 हजार रुपए की मदद। अप्रैल के पहले हफ्ते में मिलेगी मदद। 
- 8 लाख 70 हजार करोड़ किसानों की मदद।
- बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने किया 100 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान। 
- सीएम राहत कोष से नीतीश ने गरीबों के लिए किया राहत का ऐलान। 
- गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सामुदायिक रसोईघरों का नेटवर्क बनायेगी भाजपा।
- वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की जल्द कर सकती हैं घोषणा।
- हम आवश्यक सामग्री बेचने वाली दुकानों को 24 घंटे खुलने की अनुमति देंगे ताकि वहां लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो : उपराज्यपाल अनिल बैजल
- छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोराना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
- मोबाइल बनाने वाली कंपनी लावा ने अपने कारखाने के श्रमिकों को 20 प्रतिशत अग्रिम वेतन दिया है।
- कर्नाटक सरकार ने उन मकान मालिकों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है जो चिकित्सकों, पराचिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताकर उनसे किराए के मकान खाली करने को कह रहे हैं।
- ICMR ने कोविड-19 जांच किट के लिए उत्पादकों से संविदा आमंत्रित की।
- पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और यहां एक गांव में लोगों को दान देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- गुजरात के भावनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 70 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार तड़के मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
- इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज की मौत।
- दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित, 800 लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन
- देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है।
- उडुपी जिले के 56 वर्षीय व्यक्ति ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोना वायरस के एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यह बीमारी हो गई है।
- वाराणसी से समस्तीपुर पैदल जा रहे हैं 16 कामगारों का चंदौली में कराया चेकअप।
- चीन में कोरोना के आयातित 67 नये मामले, 6 की मौत।
- जम्मू कश्मीर में कोरोना से पहली मौत, 23 मार्च को हुई थी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्‍टि
- श्रीनगर के हैदरपुरा में कोरोना के मरीज की मौत।  
- महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित 2 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल 124 लोग संक्रमित।
- महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल 4 लोगों की मौत हुई। 
- अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 65,000 के पार, 1000 से अधिक लोगों की मौत
- निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर में आज से खुली फल सब्जियों, दूध, किराना, दवा आदि अत्यावश्यक सामग्रियों की दुकानों के सामने नगर निगम ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए इस तरह के मार्क बना दिए हैं। लोग इसका पालन भी कर रहे हैं।
- पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
- वाशिंगटन डीसी में गैर आवश्यक कारोबारी गतिविधियां बंद, लोगों को घर में रहने की हिदायत
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का बयान, अमेरिका बना पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस का नया केंद्र।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि लॉकडाउन पर्याप्त नहीं है, कोरोना से लड़ने के लिए हमें और कारगर और आक्रामक उपाय तलाशना होगा।
- सिंगापुर में दर्ज किए गए कोविड-19 के 73 नए मामलों में तीन वर्षीय एक भारतीय बच्ची भी शामिल।
 
- देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा।
- इंदौर में 5 और कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 10 पर पहुंची।
- गोवा में कोरोना वायरस से बुधवार को तीन लोग संक्रमित पाये गये। इन तीनों ने ही विदेश यात्रा की थी।
- कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति ने चर्चा की। दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न हालात पर अपने-अपने विचार साझा किए।

- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7503 हो गई है।
- स्विट्जरलैंड में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार के पार, यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हुई। 
- ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 463 लोगों की मौत
- इसराइल में कोरोना के 2369 मामलों की पुष्टि, 5 की मौत
- वैश्विक महामारी कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7503 हो गई।
- अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक इस महामारी से देश में 849 लोगों की मौत हो चुकी है।
- फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिला उपायुक्तों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य में हर तरह की कालाबाजारी को कतई सहन नहीं किया जाना चाहिए।
- वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कोरोना वायरस संकट के चलते जी-20 समूह देशों में इस साल मंदी आने का अनुमान जताया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख
More