Corona का कहर, लद्दाख में 1 संदिग्ध की मौत के बाद पूरा गांव सील

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:31 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर और लद्दाख कोरोना वायरस की दहशत में है। एक संदिग्ध की मौत हो चुकी है तथा एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दहशत इतनी है कि जिस गांव के संदिग्ध की मौत हुई हे उसके गांव को ही सील कर दिया गया है जबकि जम्मू में इसके बड़े पैमाने पर फैलने की दहशत के चलते अमरनाथ यात्री निवास को ही आइसोलेशन वार्ड में में तब्दील कर दिया गया है।
 
ALSO READ: कोरोना वायरस के बारे में 10 झूठ जो सबको जानना बेहद जरूरी है
 
लद्दाख में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध की रविवार को मौत हो गई। यह मरीज 26 फरवरी को ईरान से लौटा था। वहीं जम्मू जीएमसी में भर्ती महिला की मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जम्मू के व्यस्त सरवाल और सतवारी क्षेत्र में 400 से अधिक लोगों को अपनी निगरानी में ले लिया है। वहीं सरकारी व निजी स्कूलों के बाद 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है।
 
जम्मू संभाग में कुल तीन संदिग्धों को जीएमसी जम्मू और भवगती नगर में स्थित यात्री निवास में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला के टेस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे गए थे।
 
यह महिला सरवाल इलाके में रहती थी। जैसे ही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिली, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग ने इस पूरे इलाके के अलावा सतवारी के 400 लोगों को अपनी निगरानी में ले लिया। यह महिला ईरान से कुछ दिन पहले ही लौटी थी।
 
इस बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस से दो मरीजों के संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद एक संदिग्ध अली मोहम्मद की (73) की मौत एनएनएम अस्पताल लेह में हो गई। इस मरीज के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। मृतक ईरान से 26 फरवरी को लौटे उसी दल का हिस्सा था, जिसके दो सदस्य पहले से संक्रमित पाए गए हैं और उनका उपचार लेह अस्पताल में चल रहा है।
 
इस बीच, जिला प्रशासन ने अली मोहम्मद के गांव चुचोट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। अब उनके परिवार और अन्य ग्रामीणों का परीक्षण किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि लेह के स्थानीय सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करा रहे 65 और 75 साल के दोनों पीड़ितों की हालत स्थिर है। वहीं जम्मू में जीएमसी अस्पताल में रविवार को इटली से लौटे चार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस बीच यहां भर्ती कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज हाई वायरल से पीड़ित बताए गए हैं।
 
जम्मू में कोरोना वायरस की आशंका के चलते अब स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर स्थित यात्री निवास को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है। इसका मकसद अगर अधिक संख्या में मरीज आते हैं तो उन्हें अलग से यहां पर भर्ती करना है। इसके अलावा गांधीनगर अस्पताल, सरवाल अस्पताल में भी अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
 
यात्री निवास में आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला उस समय हुआ था जब दो संदिग्ध मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए। उनकी प्रारंभिक जांच में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद रातों रात वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले स्वास्थ्य विभाग जीबी पंत अस्पताल में आइसोलेशरन वार्ड बनाने पर विचार कर रहा था, लेकिन यह अस्पताल कैंटोनमेंट के दायरे में आता है। इसके बाद विभाग ने यात्री निवास में ही आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More