वॉशिंगटन। इस साल जनवरी के आखिर में कोरोना वायरस (Corona virus) की शुरुआत होने के बाद से अमेरिका में 10 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बाल्टीमोर में स्थित यह संस्थान दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों और इसकी वजह से होने वाली मौत के आंकड़े एकत्र कर रहा है।
संस्थान का कहना है कि अमेरिका में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के कम से कम 3,47,003 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 10,335 लोगों की जान जा चुकी है।
न्यूजर्सी में 1 हजार से ज्यादा की मौत : न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने सोमवार देर रात ट्वीट करके जानकारी दी है कि अकेले न्यूजर्सी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1003 हो गई है, जिसमें 86 ताजा मौतें भी शामिल हैं। यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 41090 है जबकि 3 हजार 663 नए केस आए हैं।