Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ईरान में Corona से 1 दिन में 147 और लोगों की मौत, 103 साल की महिला ने कोरोना को हराया

हमें फॉलो करें ईरान में Corona से 1 दिन में 147 और लोगों की मौत, 103 साल की महिला ने कोरोना को हराया
, बुधवार, 18 मार्च 2020 (21:31 IST)
तेहरान। कोरोना वायरस के संक्रमण ने चीन, इटली के बाद सबसे ज्यादा कहर ईरान में बरपाया है। ईरान में 1 दिन में 147 लोग मौत के आगोश में चले गए, जिससे यहां मरने वाली की संख्या 1 हजार 135 पर पहुंच गई। चारों तरफ बरबादी के मंजर के बीच यहां 103 साल की बुजुर्ग महिला भी सामने आई है, जिसने इस जानलेवा बीमारी को शिकस्त दी है।
 
उप स्वास्थ्य मंत्री अलिर्ज़ा रायसी ने टेलीविज़न संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अब हर कोई इस बीमारी के बारे में जानता है, और यह बहुत  अजीब है कि कुछ इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं।’
 
रायसी ने बताया, ‘यदि लोग मदद करते हैं, तो हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं, और यदि नहीं, तो उम्मीद करें कि यह दो महीने से अधिक  समय तक चलेगा।’
webdunia

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए बड़ी संख्या में डॉक्टरों की टीम जुटी है। इस टीम का ही नतीजा है कि जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से 5389 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 
 
103 साल की बुजुर्ग ईरानी महिला ने पूरी दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश की है। यह महिला पूरी दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी लेकिन डॉक्टरों की मेहनत और जीने के जज्बे की बदौलत उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया।
webdunia
पिछले 24 घंटे में ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,192 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस तरह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,161 हो गई है।
 
तेहरान प्रांत में नये मामलों की सबसे अधिक संख्या रही जहां 213 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मध्य ईरान में इस्फ़हान 162 मामले और उत्तर पश्चिम में पूर्वी अजरबैजान 84 मामले रहे।
 
उप स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायत की कि तेहरान में ‘बाजार व्यस्त हैं’ और ऐसा नहीं करने की चेतावनियों के बावजूद लोग अपनी कारों से यात्रा  कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘बस इन दो हफ्तों के लिए धैर्य रखें ताकि ईश्वर की कृपा से, हम इस वायरस को दूर कर सकें।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live updates : दुनिया में 8000 से ज्यादा की मौत, भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा