Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लगातार 5वें दिन कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले, संक्रमण दर 7 के पार

हमें फॉलो करें लगातार 5वें दिन कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले, संक्रमण दर 7 के पार
, रविवार, 23 अप्रैल 2023 (10:55 IST)
  • 5 दिन में मिले 57,130 नए कोरोना मरीज
  • एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806
  • 24 घंटे में कोरोना ने ली 24 लोगों की जान
Corona Virus in India : भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गई। यह लगातार 5वां दिन हैं जब देश में एक दिन में कोरोना के 10,000 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इन 5 दिनों में देश में 57,130 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 91 हजार 989 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 92 हजार 854 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 5 लाख 31 हजार 329 लोगों की मौत हो गई।  
 
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से 29 लोग मारे गए। इनमें केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.03 फीसदी रही और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.43 प्रतिशत दर्ज की गई। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है। मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए। वहीं, शहर में 6 और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20 लाख 32 हजार 424 हो गई है। वहीं, 26 हजार 595 लोग करोना संक्रमण की वजह से मारे जा चुके हैं।
 
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 850 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 81 लाख 61 हजार 349 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमण की वजह से 1 लाख 48 हजार 502 लोगों की मौत हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉइंट ऑपरेशन में अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, रूप बदलकर 36 दिन से पुलिस को छका रहा था