इंदौर में कोरोना से 1 और मौत, 9 पर पहुंचा आंकड़ा, बढ़ेगी प्रशासन की सख्ती

Webdunia
रविवार, 5 अप्रैल 2020 (17:16 IST)
इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। खबरों के अनुसार 53 साल की नसरीन बी नाम महिला की पिछले 5 दिनों से वेंटिलेटर पर थी, जिन्हें नहीं बचाया जा सका। इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में और सख्ती बढ़ाने पर विचार किया गया है। कर्फ्यू के दौरान यदि अब कोई व्यक्ति दुकान खोलकर सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, घर से बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस लाठी का प्रयोग करने से नहीं चूकेगी।
 
बताया जाता है कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। सर्दी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ के बाद महिला को एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि महिला को अन्य बीमारियां भी थीं। 
 
फिर हुआ पथराव : खबरों के मुताबिक बक्षी बाग इलाके में कई दिनों से मछलियां बेची जा रही हैं। रविवार को नगर निगम की टीम बक्षी बाग इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई कर रहे निगम कर्मियों को भगाने के लिए गाली-गलौज और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ।
बढ़ेगी और सख्ती :  कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में देशभर से अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के साथ ही आगे किस प्रकार से काम करना है, इस बारे में बताया गया। 
 
भीलवाड़ा, आगरा में जिस प्रकार से कोरोना को दूर करने के लिए काम किया गया, उसमें कानून का सख्ती से पालन हुआ, वहां पर कोरोना को भगाने में सफलता मिली है।
 
बैठक में कानून का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है। इंदौर में और सख्ती बढ़ाने पर विचार किया गया है। कर्फ्यू के दौरान यदि अब कोई दुकान खोलता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की लाठी बरसेगी।
संभागायुक्त और आईजी ने किया दौरा : बीते बुधवार को टाटपट्टी बाखल में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए गए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा कर दी गई। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एवं आईजी विवेक शर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर वहां तैनात अधिकारियों से मौजूदा हालातों की जानकारी ली। 

समाज के सुपर हीरो का सम्मान : लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता की परेशानियों को कम करने में अपना सहयोग दे रहे हैं जनता में कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता ला रहे हैं। 
 
समाज के इन सुपर हीरो को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चैंपियन ऑफ द डे के रूप में सम्मानित किया जा रहा है।
 
सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर : सिटीजन कॉप फाउंडेशन के राकेश जैन द्वारा तकनीकी सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन और आमजन की सुरक्षा के लिए दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर डिजाइन किए गए हैं।

राहत सामग्री का वितरण : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के बिचौली मर्दाना में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने प्रत्येक परिवार को एक-एक पैकेट सामग्री दी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More