योगी आदित्यनाथ ने कहा, सतर्कता और सावधानी से Corona virus पर नियंत्रण पाएं

Webdunia
सोमवार, 16 मार्च 2020 (11:18 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सतर्कता और सावधानी से कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
 
योगी रविवार देर शाम अपने सरकारी आवास पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
 
इस मौके पर उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में समयबद्ध ढंग से पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड्स तथा ओपीडी में अलग से स्थापित फीवर/फ्लू कॉर्नर का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी जिलों में 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित कर उन्हें संचालित किया जाए और कोरोना के संबंध में प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं।
ALSO READ: महाराष्ट्र के पुणे में Corona Virus के 16 पॉजिटिव मरीजों ने इंदौर की उड़ाई नींद
योगी ने कहा कि जिलाधिकारी जिले में वायरस 2019 (कोविड 19) की रोकथाम, बचाव एवं उपचार से संबंधित समस्त गतिविधियों के नोडल अधिकारी होंगे।
 
मुख्यमंत्री ने दिल्ली-एनसीआर (गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद), भारत-नेपाल सीमा के जिलों तथा आगरा एवं लखनऊ सहित कुल 11 जिलों के समस्त मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर एवं क्लबों को बंद किए जाने के संबंध में कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी द्वारा अंतरविभागीय समन्वय बैठक करते हुए समस्त विभागों, जैसे स्वास्थ्य, गृह, पंचायती राज, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा (मेडिकल कॉलेज), उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मनोरंजन, सीमा सुरक्षा, पर्यटन, परिवहन, रेलवे, आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन, पुलिस विभाग आदि के अधिकारियों को उनके सहयोगात्मक उत्तरदायित्वों को स्पष्ट करते हुए कार्रवाई की जाए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी राष्ट्रों से आने वाले भारतीय नागरिकों एवं विदेशी यात्रियों को सर्विलांस में लिया जाना है। इनकी संख्या अधिक होने के कारण सर्विलांस हेतु गृह, रेवेन्यू एवं अन्य विभागों का सहयोग लिया जाए।
 
उन्होंने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने जिलों के भारत-नेपाल सीमा के चेकपोस्ट तथा एयरपोर्ट का भ्रमण कर चेकपोस्ट एवं एयरपोर्ट पर स्थापित हेल्थ डेस्क पर चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल कर्मियों, लॉजिस्टिक्स एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव व उपचार के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि सिविल एविएशन अथॉरिटी एवं सीमा सुरक्षा बल का सहयोग भी लिया जाए। कोरोना से बचाव के लिए सरकार के अलावा, निजी क्षेत्र के चिकित्सकों, संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

अगला लेख
More