Corona vaccine: मुरादाबाद में वॉर्ड बॉय की मौत के बाद क्‍या है स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का रुख?

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2021 (13:46 IST)
वैक्‍सीन के साथ ही इसे लेकर तमाम तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया है। उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी की मौत हो गई, कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही उसे कोरोना का टीका लगाया गया था।

इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने अपना रुख साफ किया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि अभी मौत की वजह के बारे में कुछ भी साफ नहीं है, मौत कैसे और किन वजहों से हुई हैं, इस बारे में पोस्‍टमार्ट रिपोर्ट और दूसरी जांचों के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा।

इसके साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने उन लोगों के आंकडें भी जारी किए हैं, जिनमें वैक्‍सीन के बाद प्रतिकूल प्रभाव नजर आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए डेटा के मुताबिक़, इनमें से कुल 447 लोगों में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद प्रभाव नजर आए हैं।

मीडि‍या में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक के बेटे ने इसके लिए वैक्‍सीन को जिम्‍मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये वैक्सीन का रिऐक्शन नहीं है। पोस्टमॉर्टम और आगे की जांच से मौत की वजह का पता चलेगा।

स्वास्थ्यकर्मी का नाम महिपाल सिंह है। 48 साल के महिपाल मुरादाबाद के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय थे। 16 जनवरी को जब देशभर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था, उसी दिन महिपाल को कोरोना का टीका दिया गया था। अगले दिन यानी 17 जनवरी की शाम महिपाल की तबियत बिगड़ने लगी। महिपाल के परिजनों ने इमरजेंसी हेल्पलाइन 108 पर कॉल करके जानकारी दी।

मीडि‍या में आई खबरों के मुताबि‍क एम्बुलेंस आने तक महिपाल की तबियत और बिगड़ गई। आनन-फ़ानन में महिपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिपाल को मृत घोषित कर दिया।

महिपाल के बेटे विशाल ने मीडि‍या को बताया कि---
पापा वार्ड बॉय थे। जब सुबह ड्यूटी से आए थे, तब से उनकी तबियत ख़राब थी। पापा को कोरोना की वैक्सीन लगी थी। मेरे पास उनका साढ़े 12 बजे कॉल आया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि बेटा आप ऑटो से ज़िला अस्पताल आ जाओ। मुझे कोरोना की वैक्सीन लगेगी और मुझसे गाड़ी नहीं चलेगी। मैं उसके बाद सिविल लाइन अस्पताल पहुंचा। वहां से क़रीब डेढ़ बजे वैक्सीन लगने के बाद उनको अपने साथ घर ले आया। वो खांस रहे थे। वो पहले कोरोना पॉज़िटिव नहीं थे।

महिपाल की मौत की असल वजह क्‍या है, इस बारे में पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि मुरादाबाद की इस घटना के बाद तमाम तरह की अट‍कलें लगाई जा रही हैं।

देश में कोरोना का वैक्‍सीनेशन शुरू होने के बाद देशभर में 2 लाख 24 हज़ार 3 सौ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए डेटा के मुताबिक़, इनमें से कुल 447 लोगों में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव देखे गए हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

अगला लेख
More