कोरोना से जंग : देश में 45 पार के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू

Webdunia
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (15:04 IST)
नई दिल्ली। देश में गुरुवार से 45 साल और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगने शुरू हो गए। देश में अब तक कुल 6.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मी, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी, 60 साल से अधिक आयु के लोग और विशिष्ट बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र को भारी पड़ा 'मार्च', 31 दिन में 6.5 लाख से ज्यादा मामले
देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को टीके लगने शुरू हुए थे। इसके बाद टीकाकरण के दूसरे चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीके लगे।
 
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 82,60,293 एचसीडब्ल्यू को पहली खुराक और 52,50,704 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। वहीं 91,74,171 एफएलडब्ल्यू को पहली खुराक और 39,45,796 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है।
 
टीकाकरण के 75वें दिन 31 मार्च को 20,63,543 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 17,94,166 लोगों को पहली खुराक और 2,69,377 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

ALSO READ: 168 दिन बाद देश में 72,330 नए कोरोना मरीज, 116 दिन बाद 459 की मौत
मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में लगातार कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों में से 84.61 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से थे। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए थे, इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39,544 नए मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 4,563 और कर्नाटक में 4,225 नए मामले सामने आए।
 
देश में अभी 5,84,055 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 31,489 उपचाराधीन मामले बढ़े हैं। इनमें से 78.9 प्रतिशत उपचाराधीन मामले महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब में हैं। अकेले महाराष्ट्र में ही 61 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं। केन्द्र ने राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आरटी-पीसीआर जांच 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने को कहा है।
 
भारत में अभी तक कुल 1,14,74,683 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 40,382 लोग ठीक हुए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 459 और मरीजों की वायरस से मौत हुई। इस साल एक दिन में संक्रमण से मौत सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 83.01 प्रतिशत मौत के मामले छह राज्यों से थे। पिछले 24 घंटे में महारष्ट्र में सबसे अधिक 227 और पंजाब में 55 लोगों की मौत हुई। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More