मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत, आज 10 लाख और 30 जून तक 50 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

विकास सिंह
सोमवार, 21 जून 2021 (08:30 IST)
भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर से पहले प्रदेश के अधिकतर लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए आज से मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान शुरु हो रहा है। अभियान के पहले दिन आज 10 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन अभियान का मुख्य लक्ष्य कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले  अक्टूबर तक ज्यादातर लोगों का वैक्सीन लगाना है। 
 
अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने अपना पूरा फोकस अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन पर कर दिया है। वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया में पीतांबरा पीठ में दर्जन पूजा कर जिले के पाराशरी गांव से करेंगे। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है और इसका लक्ष्य तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। 
 
वैक्सीनेशन महाअभियान में साहित्यकार, धर्मगुरू, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति, शिक्षाविद सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में अभियान की शुरूआत कर लोगों को प्रेरित करेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर आये लोगों का टीकाकरण के साथ तिलक लगाकर स्वागत और कोविड अनुकूल व्यवहार एवं सावधानियों के प्रति सजग भी किया जाएगा।
 
अभियान में 50 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य-वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आज प्रदेश के सात हजार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक सात हजार केंद्रों पर वैक्सीन के 14 लाख डोज पहुंचा दिए गए वहीं पांच लाख डोज रिजर्व में रखे गए है। ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि आज प्रदेश के साथ देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। इतने बड़े पैमाने पर एक दिन में वैक्सीनेशन का इतना बड़ा अभियान देश में नहीं हुआ है। आज का दिन वैक्सीनेशन के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम खुद तो वैक्सीन लगवाएंगे दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 
 
वह कहते हैं कि जिन लोगों ने कोविन पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है। वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 30 जून तक प्रदेश में 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि आज का दिन प्रदेश के कोरोना टीकाकरण में एक ऐतिहासिक दिन है जब डेढ़ करोड़ लोगों को टीका लग जाएगी। 
 
लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने और उसके अभियान से जोड़ने के लिए सरकार सोशल मीडिया में #MPVaccinationMahaAbhiyan हैशटैग के साथ एक अभियान शुरु किया गया है। अभियान का लक्ष्य लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करना है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More