नागपुर में Corona की तीसरी लहर की शुरुआत, अगले 3 दिनों में सख्त पाबंदियां

-वेबदुनिया मराठी

Webdunia
मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (14:14 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। नागपुर के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आगामी 3 दिनों में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
  
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारी सीजन होने के कारण भीड़ भी बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक में कहा कि अगर इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं। अगले दो-तीन दिनों में नागपुर जिले में व्यापारियों, उद्यमियों की बैठक कर सख्त कोरोना रोकथाम उपायों की शुरुआत की जाएगी।
 
बैठक में कोविड के साथ डेंगू की भी समीक्षा की गई। शहर में डेंगू बढ़ रहा है और चिकित्सा विशेषज्ञ इसका विश्लेषण कर रहे हैं। तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 200 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है।
 
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। विभिन्न विभागों द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की गई। चिकित्सा के क्षेत्र के विशेषज्ञों ने यह विचार व्यक्त किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर त्योहारों, समारोहों और आयोजनों में भीड़ को नियंत्रित करना आवश्यक है।
 
जिले में मिले 78 पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। होटल फिलहाल रात 10 बजे तक खुले हैं। इस बदलकर 8 बजे तक किया जा सकता है। अन्य दुकानें रात 8 बजे के बजाय शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी। मंत्री राउत ने कहा कि अन्य पाबंदियों पर अगले तीन दिनों में फैसला लिया जाएगा।
 
प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सुरक्षित आचरण का पालन करने और भीड़ से बचने की अपील की है। 
 
सोमवार को पॉजिटिव पाए गए 12 रोगियों में एक 5 साल का लड़का था। पांच मरीजों ने टीके की दो खुराक ली थी। एक खुराक लेने वालों की संख्या 4 है। इनमें से 4 को एम्स, एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक आवास पर भी छह मरीज हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख