Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत में 135 करोड़ की आबादी में मात्र 4 करोड़ का Corona टेस्ट

हमें फॉलो करें भारत में 135 करोड़ की आबादी में मात्र 4 करोड़ का Corona टेस्ट
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (15:39 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण करने के लिए परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 28 अगस्त तक कुल जांच का आंकड़ा 4 करोड़ को पार कर गया।

उल्लेखनीय है कि भारत की करीब 135 करोड़ की आबादी है और तुलनात्मक रूप से देखें तो टेस्टिंग का आंकड़ा 4 करोड़ काफी कम है। दूसरी ओर 33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में 28 अगस्त तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टेस्ट हो चुका है, जो कि वहां आबादी का करीब 25 फीसदी है।

भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 28 अगस्त तक देश भर में कोरोना वायरस के कुल चार करोड़ 40 लाख 6609 नमूनों की जांच की जा चुकी है। परिषद के अनुसार 28 अगस्त को 9 लाख 28 हजार 761 नमूनों की जांच की गई।

देश में 21 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थी और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों में देश में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 34,63,973 पर पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1021 संक्रमितों की और मौत हुई और मृतकों की कुल संख्या 62,550 हो गई। संक्रमण से अब तक 26,48,998 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने का रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 76.47 फीसदी पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है। देश में कोरोना के फिलहाल सक्रिय मामले 7 लाख 52 हजार 424 हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगस्त में बारिश ने तोड़ा 44 साल का रिकॉर्ड, 25 प्रतिशत ज्यादा गिरा पानी