भारत में पैर पसारता Corona virus, 9983 नए मामले, कुल 2,56,611 संक्रमित

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2020 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए जिससे देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई।
ALSO READ:  दुनियाभर में 4 लाख, भारत में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 1 मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
रविवार सुबह से हुई 206 मौतों में से 91 मौतें महाराष्ट्र, 30 मौतें गुजरात, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश, 9 राजस्थान, 4 हरियाणा, 2-2 मौतें आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में 1-1 मौत हुई है।
 
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तरप्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं।
 
मरने वालों की संख्या आंध्रप्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं। हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में 9 और झारखंड में 7 लोगों की मौतें हुई हैं।
 
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 5-5 मौतें हुई हैं जबकि असम और छत्तीसगढ़ में 4-4 मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में 1-1 मौत हुई है। मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More