Alert :मध्यप्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट बढ़ने,रिकवरी रेट कम होना बड़ा अलार्म,51 जिलों में पॉजिटिव मरीज
बड़े जिलों के साथ छोटे जिलों में तेजी से फैल रहा Covid-19 का संक्रमण
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को रिकॉर्ड 837 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, चिंता की बात ये हैं कि अब कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे प्रदेश में फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के ओर जारी कोरोना बुलिटेन के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से 51 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है वहीं एक मात्र जिला डिंडौरी जहां रविवार शाम 6 बजे तक कोई एक्टिव केस नहीं था वहां भी अब तक 31 मामले आ चुके है जिसमें सभी इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके है।
छोटे जिलों में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण -कोरोना के हॉटस्पॉट बने बड़े शहरों में जहां लगातार संक्रमण को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही हैं वहीं संक्रमण के चपेट में छोटे शहर और गांव भी आ गए है। छोटे शहरों में संक्रमण इस कदर तेजी से फैल रहा हैं कि टीकमगढ़ जैसे जिले जहां रविवार को 32 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 223 पहुंच गया वहां प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को भी टोटल लॉकडाउन का एलान कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर जो पहले से ही कोरोना के हॉटस्पॉट बने वहीं अब छोटे जिलों में आने वाले मुरैना में 1319, नीमच में 531, खंडवा में 520, खरगौन में 490,बुरहानपुर में 439, भिंड में 413 लोग अब तक कोरोना वायरस की संक्रमण के चपेट में आ चुके है।
अगर स्वास्थ्य विभागों के डाटा का एनलिसिस करें तो मिलता है कि प्रदेश के 30 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से उपर पहुंच गई है, जिसमें चार जिले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और मुरैना में एक हजार से अधिक मामले है, जिसमें इंदौर 6035 मामलों के साथ पहले नंबर पर है।
ग्वालियर-चंबल में तेजी से फैल रहा संक्रमण - वहीं प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे तेजी बढ़ रहा है। अंचल के 6 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है जिसमें ग्वालियर और मुरैना में कुल मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है। ग्वालियर में अब तक 1744 और मुरैना में 1319 मामले सामने आ चुके है।
पॉजिटिविटी रेट बढ़ना चिंता का कारण –मध्यप्रदेश में कोरोना के हॉटस्पॉट बने बड़े शहरों भोपाल, इंदौर,ग्वालियर और मुरैना में लगातार पॉजिटिविटी रेट बढ़ना सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी के उपर पहुंच गई है। भोपाल में रविवार को रिकॉर्ड 149 मरीज समाने आने के साथ बीत 10 दिन में एक हजार से अधिक मरीज समाने आ चके है। भोपाल में 11 जुलाई को 72,12 जुलाई को 95,13 जुलाई को 88,14 जुलाई को 103,15 जुलाई को 89 और 16 जुलाई को 66,17 जुलाई को 128,18 जुलाई को 109, 19 जुलाई 136 नए मरीज सामने आए है।
इसके साथ प्रदेश खरगौन,धार,सीहोर, श्योपुर,होशंगाबाद,नरसिंहपुर की पॉजिटिविटी दर भी पूरे प्रदेश की अपेक्षा अधिक होने से इन जिलों के स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
मरीजों का रिकवरी रेट भी घटा – मध्यप्रदेश जो अनलॉक -1 तक रिकवरी रेट के मामले में देश में दूसरे स्थान पर था वहां अब तेजी से मरीजों का रिकवरी रेट घट रहा है। प्रदेश का रिकवरी रेट 71 फीसदी से घटकर 67.74 फीसदी पहुंच गया है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों का जो रिकवरी रेट 89.76 फीसदी तक पहुंच गया था वह अब 50 फीसदी के नीचे पहुंच गया है।