Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

DM ऑफिस फोन कर मंगाए चटनी संग समोसे, मिली यह सजा...

हमें फॉलो करें DM ऑफिस फोन कर मंगाए चटनी संग समोसे, मिली यह सजा...
, मंगलवार, 31 मार्च 2020 (12:12 IST)
रामपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया गया है लेकिन कुछ लोग इस खतरनाक स्थिति में भी मसखरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा उत्तरप्रदेश के रामपुर में देखने को मिला जब एक युवक ने डीएम कार्यालय में फोन कर चटनी के साथ समोसा ऑर्डर कर दिया।
 
बस फिर क्या था। जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार के आदेश पर युवक के लिए ऑर्डर पर 4 समोसे बनवाएं गए और चटनी के साथ सर्व भी किए गए। लेकिन इसके बाद ऑर्डर करने वाले युवक को ऐसी सजा मिली की शायद ही वह कभी समोसा का स्वाद ले पाए।
 
देश के अन्य हिस्सों की तरह ही रामपुर में भी जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। कई लोग इसका नाजायज फायदा भी उठा रहे हैं। कोई पान मंगा रहा है तो किसी को प्रेंक कॉल करने में मजा आ रहा है। डीएम ने भी ट्वीट कर कहा कि अगर व्यवस्‍था में मदद नहीं कर सकते तो उसका मजाक नहीं बनाए। 
 
webdunia
लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को नाले की सफाई के लिए एक आदेश भी भेजा। युवक को इस आदेश को मानते हुए नाले की सफाई करनी पड़ी। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें साझा कीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में 24 को कोरोना संग्रमण, इंदौर में 17 नए मामले