Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona Live Update : दुनियाभर में 3 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित 50 लाख के पार

हमें फॉलो करें Corona Live Update : दुनियाभर में 3 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित 50 लाख के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 21 मई 2020 (02:44 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा बुधवार देर रात तक 50 लाख 53 हजार को पार कर गया। कोरोना से अब तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। भारत में 3434 लोगों की मौत हुई है और 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,27,936 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 50,53,893 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 20,05,840 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,12,028 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 3,434 लोगों की मौत हुई
-भारत में 45,422 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 2 हजार से अधिक
-बुधवार को 65 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों के मामले 39,297 हुए
-महाराष्ट्र में दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस 1,390 लोगों की जान ले चुका है
-राज्य में 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 27,581 लोगों का उपचार जारी
 
-मुंबई संक्रमित लोगों की संख्या 23,935 और मृतकों की संख्या 841 पर पहुंची
-बुधवार को मुंबई में 41 लोगों की मौत, लगातार चौथे दिन में 1,000 सं‍क्रमित मिले
-350 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी, अब तक 6,466 मरीज स्वस्थ हुए

-दिल्ली में कोविड-19 के 534 ताजा मामले, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार
-दिल्ली में इससे पहले 19 मई को कोरोना संक्रमण के 500 मामले सामने आए थे
-राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 176, कुल संक्रमित 11,088
webdunia
-गुजरात में कोरोना वायरस के 398 नए मामले सामने आए, 30 लोगों की मौत
-कोरोना महामारी से राज्य में होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 749 हो गई है
-राज्य में अब तक 5,219 मरीज स्वस्थ, 6,571 लोगों का इलाज जारी है
-उपचाररत मरीजों में 47 मरीजों की हालत गंभीर, सभी मरीज वेंटिलेटर पर
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मौत, 170 नए मामले आए
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 6015 पर पहुंच गई है 
-राजस्थान में कोरोना अब तक 147 मरीजों को मौत की नींद सुला चुका है
-बुधवार को को जयपुर में तीन और संक्रमित लोगों की मौत दर्ज की गई
जयपुर में 73, जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत हो चुकी है
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 270 नए मामले, आंकड़ा 5,794 तक पहुंचा
-पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक 269
-मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोना से अब तक 107 लोगों की जान गई
-इंदौर में 1213 मरीज स्वस्थ हुए, फिलहाल कुल 2774 मरीज कोरोना संक्रमित
webdunia

-पाकिस्तान में 60 वर्षीय महिला विधायक की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत 
-विधायक शाहीन रजा को लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया था
-देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाली पहली विधायक बन गई
-पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की‍ विधायक थी मृतक
 
-पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1932 नए मामले आए, 46 लोगों की मौत
-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45,898 हुई, मृतक संख्या 985
-पाकिस्तान में सिंध में 17,947, पंजाब में 16,685, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,554 मामले 
-बलूचिस्तान में 2,885, इस्लामाबाद में 1,138, गिलगित-बाल्तिस्तान में 556 लोग संक्रमित
webdunia
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 534 ताजा मामले, मृतकों की कुल संख्या 176 हुई
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार के पार चली गई है 
-दिल्ली में इससे पहले 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 500 मामले सामने आए थे
 
-केरल में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 666 हुई
-केरल में 74 हजार लोग निगरानी में हैं तथा 533 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 
-राज्य में संक्रमित व्यक्तियों में से एक को छोड़कर बाकी सभी बाहर से आए हैं
-12 विदेश से और 11 अन्य राज्यों महाराष्ट्र से और तमिलनाडु से आए
 
-मुम्बई के धारावी में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए 1,378 हुए 
-बुधवार को कोई मौत नहीं हुई, अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है
-अमरावती में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 134 हुई
-महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है
 
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 1,955 सक्रिय मामले, अब तक 123 लोगों की मौत
-पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 269 प्रकरण सामने आए, 2,918 मरीज स्वस्थ हुए
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,996 पर पहुंची, 12,427 लोग पृथकवास में 
webdunia
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1,579 हुई, 60 नए मामले 
-राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में आए हैं, जिनकी संख्या 167 है
-मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 79, नालंदा में 78 कोरोना मामले

-पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2005
-अमृतसर, गुरदासपुर एवं जालंधर जिलों में कोरोना का एक-एक मामला सामने आया
-बुधवार को 152 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी मिली, अब तक 1,794 स्वस्थ
-राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 38 मरीजों की मौत हो चुकी है, 1 की हालत नाजुक
 
-आगरा में 7 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 823 हुई
-जिले में अब तक कोरोना से 640 लोग ठीक हो चुके हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है
-आगरा फोर्ट स्टेशन में तैनात आरपीएफ के एक सिपाही के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
-जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 73 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,390 पहुंची
-कोरोना वायरस संक्रमण के 1,188 मरीज कश्मीर से हैं जबकि 202 जम्मू से 
-694 लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 560 कश्मीर के हैं और 134 जम्मू के
अब तक कुल 678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है

-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से एक और मौत, 68 नए मामले, कुल संक्रमति 2,557
-आंध्र प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 53 हुआ, 1639 रोगियों ने संक्रमण को मात दी
-पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों में से 10 चेन्नई के कोयम्बेदू बाजार से संबंधित 
 
-ओडिशा में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई, संक्रमितों की तादाद 1,052 पर पहुंची
-बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 74 नए मामले सामने आए हैं, 1 नई मौत
-खुर्दा जिले के 70 वर्षीय बुजुर्ग की भुवनेश्वर में कोरोना की वजह से मौत हो गई

-अजमेर जिले के किशनगढ़ में कैंसर पीड़ित शिक्षिका ने बनाए 40 हजार मास्क
-कैंसर पीड़ित शिक्षिका ने सभी गरीब लोगों को नि:शुल्क बांटे, लोगों की सेवा करके खुश  
-सरकारी स्कूल की शिक्षिका शकुन्तलता पिछले 13 साल से कैंसर से लड़ रही हैं
-शकुन्तलता ने बताया कि उसे इस पुनीत कार्य की प्रेरणा स्कूल से मिली
-कोरोना संक्रमण की शुरुआत में बाजार में मास्क की कालाबाजारी हो रही थी
-कई लोगों को मास्क खरीदने के लिए 50 रु देने पड़ रहे थे, तब इन्हें बनाना शुरू किया
-कोरोना योद्धा शकुन्तलता के इस पुनीत कार्य में परिवार के लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अम्फान : बांग्लादेश में 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया