Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 3 जून 2020 (02:31 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। मंगलवार की रात 2.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 64 लाख 46 हजार को पार कर गई है। 29 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए। भारत में संक्रमित मरीज 2 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि 5,829 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,80,594 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 64,46,485 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 29,50,703 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,07,183 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 5,829 लोगों की मौत
-भारत में 1,00,285 मरीज स्वस्थ हुए

-गुजरात में मंगलवार के दिन कोरोना से 29 लोगों की मौत, 415 नए मरीज सामने आए 
-राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17,632 पर पहुंचा, कोरोना से 1,092 मौतें 
-मंगलवार को हुई 29 मौतों में से 24 मरीजों की जान अहमदाबाद में कोरोना ने ली
-राज्य में 1,114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, अब तक 11,894 मरीज स्वस्थ
-गुजरात के विभिन्न अस्पतालों में 4,646 मरीजों का उपचार जारी, 62 मरीज वेंटिलेटर पर
 
-अहमदाबाद में मंगलवार को 279 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 12,773 हुई
-मंगलवार को जिले में 24 नई मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 888 तक पहुंच गया है
-कुल 1,019 मरीजों को मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई
-सूरत में 57 नए मामले (1,716 संक्रमित), वड़ोदरा में 32 नए मामले (1,196 संक्रमित)

-दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 22000 के पार पहुंचे, अब तक 556 मरीजों की मौत
-राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नए मरीज आए
-इससे पहले 31 मई को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1295 नए मरीज सामने आए थे
-दिल्ली में अब खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के 22,132 मामले पहुंचे
 
-महाराष्ट्र में कोरोना के 2287 नए मामले आए, 103 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 2465 
-राज्य में कोरोना के मामले 72,300 हुए, मुंबई महानगर में मंगलवार को 49 लोगों की मौत
-मंगलवार को 1225 मरीजों को मिली छुट्टी, अब तक कोरोना से 31,333 लोग स्वस्थ हुए 
-फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार जारी, 4,83,875 नमूनों का परीक्षण हुआ 
-मुंबई महानगर में कोरोनो संक्रमितों की संख्या 42,216 हुई, अब तक 1368 मरीजों की मौत
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मौत, 273 नए मामले, कुल संक्रमित 9373 हुए 
-कोरोना वायरस राजस्थान में अब तक 203 लोगों की जान ले चुका है, भरतपुर में 70 नए मामले 
-जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से 96, जोधपुर में 19 और कोटा में 17 लोगों की मौत हुई
-जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, कोटा, पाली में 13-13, सिरोही में 12 नए मरीज
webdunia
-उत्तरप्रदेश में कोरोनासे संक्रमित लोगों की संख्या 8532 हुई, मंगलवार तक 223 लोगों की मौत 
-यूपी में 5078 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, 11,68,917 लोग निगरानी में 
-मंगलवार को 171 नए कोरोना मरीज सामने आए, राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59.71

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 8,420
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक संख्या 364 

-महाराष्ट्र के अमरावती में 4 माह की बच्ची कोरोना से संक्रमित हुई, 18 नए मरीज मिले
-2 वर्ष और 5 वर्ष के दो और बच्चे भी संक्रमित, अमरावती में संक्रमितों की संख्या 248 हुई
-औरंगापुरा की 4 माह की बच्ची जिले में सबसे कम उम्र की खतरनाक कोरोना से संक्रमित मरीज 
 
-बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 24 की मौत, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4049 हुई
-राज्य में पटना में 260, बेगूसराय में 247, रोहतास में 208, मधुबनी में 195 कोरोना संक्रमित 
-बिहार में अब तक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 1803 मरीज ठीक हुए हैं
webdunia

-जम्मू-कश्मीर में एक दिन में आए रिकॉर्ड 117 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2,718 
-जम्मू-कश्मीर में अब तक 33 लोगों की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हुई है
-मंगलवार को कोरोना  के सामने आए मामलों में 13 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं
-कोरोना संक्रमण के नए 117 मामलों में 40 जम्मू संभाग और 77 कश्मीर संभाग के हैं
-करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों और सरकारी अस्पताल के चिकित्सक  भी संक्रमित 
-जम्मू-कश्मीर में 1,732 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन है जबकि 953 संक्रमण से मुक्त
 
-पंजाब में कोरोना से अब तक 46 की मौत, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,342 
-पंजाब में ताजा सामने आए 41 मामलों में से 11 अमृतसर के हैं और आठ पठानकोट के हैं 
-मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 17 मरीज डिस्चार्ज हुए, 2,017 उपचार के बाद ठीक हुए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CycloneUpdate : चक्रवात 'निसर्ग' के पहुंचने से पहले मुंबई को तेज बारिश ने भिगोया