मध्यप्रदेश विधानसभा में कोरोना संक्रमण की गूंज,4 विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद बजट सत्र पर तलवार

मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में होगा फैसला

विकास सिंह
सोमवार, 15 मार्च 2021 (16:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार बेकाबू होते कोरोना की गूंज मध्यप्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी। भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना के केस और पांच विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें सदन को आगे चलाए जाने पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना प्रस्तावित है लेकिन विधायकों के साथ ही विधानसभा के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सत्र पहले से निर्धारित समय से पहले खत्म हो सकता है।
ALSO READ: कोरोना विस्फोट:भोपाल,इंदौर में एक दिन में 500 नए केस,मंगलवार को नाईट कर्फ्यू पर फैसला
अवकाश के बाद आज जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन का ध्यान कोरोना के बढ़ते मामलों की ओर दिलाया। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बैक मार रहा है और हमारे कई साथी विधायक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है,इसलिए सदन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बगल में बैठने वाले सज्जन सिंह वर्मा को कोरोना जांच करा लेनी चाहिए। इसके  साथ ही जो विधायक पॉजिटिव हुए है उनके बगल में बैठने वाले विधायकों को जांच करानी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना बैक मार रहा है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बढ़ गई है।   
 
संसदीय कार्य मंत्री के कोरोना का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस की ओर से डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ मंगलवार को सदन में रहेंगे और अगर कोई विशेष स्थितियां बनती हैं तो उस पर बैठकर पर चर्चा की जाएगी।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन, बंद हॉल के कार्यक्रम में 200 लोगों को ही एंट्री, महाराष्ट्र से आने वालों को 7 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
विधानसभा के पांच विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिंता जताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी विधायकों से कोरोना जांच कराने की बात कही और एक बार फिर सदस्यों से आग्रह कर रहे है कि वह कोरोना की जांच करा लें। इसके साथ सदन की कार्यवाही में भाग लने वाले सभी विधायक मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
 
मध्यप्रदेश में बजट सत्र के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ,बैतूल से कांग्रस विधायक निलय डागा,खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा और सिंगरौली विधायक भी शामिल है। इसके साथ विधानसभा की सुरक्षा में तैनात कुछ मार्शल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका

मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

अगला लेख
More