Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Uttar Pradesh Coronavirus Update : यूपी के छोटे शहरों में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना

हमें फॉलो करें Uttar Pradesh Coronavirus Update : यूपी के छोटे शहरों में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (02:50 IST)
लखनऊ। त्योहारों के मौसम में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की उलझन बढ़ा रहे हैं। टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने से लखनऊ और कानपुर के बाद अब अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बरेली में कोविड-19 के 335 नए मामले सामने आए जबकि कानपुर में 268 और लखनऊ में 247 केस प्रकाश में आए।
 
एक दिन में 3490 नए मामले आए : यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 3490 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1688 मरीज स्वस्थ भी हुए। 41 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1497 हो गई। हालांकि अब तक 44520 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके है, इसके बावजूद 27 हजार 934 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
 
त्योहारों पर ढील : 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर कई जिला प्रशासनों ने लाकडाउन के नियमों में सशर्त ढील दी है लेकिन अधिकारियों से स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। वहीं लोगों से कई प्रचार माध्यमों के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की जा रही है।
 
बरेली में सबसे ज्यादा 335 मरीज मिले : पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 3,490 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 335 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 268, लखनऊ में 247, जौनपुर में 191, वाराणसी में 165, प्रयागराज में 125, नोएडा में 114, मुरादाबाद में 109 और लखीमपुर खीरी में कोरोना के 101 नए मरीज मिले।
 
कोरोना से लखनऊ अधिक प्रभावित : राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ में 3716 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं कानपुर में 2154, वाराणसी में 1473, बरेली में 1165,प्रयागराज में 996,झांसी में 981,गाजियाबाद में 785,जौनपुर में 775 और नोएडा में 719 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
 
कोविड-19 की जांच में 20 लाख का आंकड़ा पार : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 91,830 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 20 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 20,33,089 सैम्पल की जांच की गई है।
webdunia
मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2034 हुई : मेरठ में मंगलवार को 15 महिलाओं समेत 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 2034 पहुंच गई है। जिले में अभी तक 1682 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 88 की मौत हो चुकी है। मेरठ में अभी 264 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।
 
दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित :  भदोही जिला कारागार में तैनात 2 डिप्टी जेलर, 7 सिपाही और 41 कैदी कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने मामले आने के बाद एहतियाती उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 के कुल 95 मरीज सामने आए हैं।
 
सोनभद्र में 7 डॉक्टरों समेत 29 कोरोना पॉजिटिव : सोनभद्र में मंगलवार को 7 डाक्टरों और 10 स्वास्थकर्मियों समेत 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 485 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के उपाध्याय ने बताया कि हिण्डाल्को कम्पनी द्वारा संचालित रेनुसागर अस्पताल के 7 डॉक्टर एवं 10 स्वास्थकर्मी कोरोना पाजिटिव मिले है। साथ ही तीन लोग हिण्डाल्को के कर्मचारी है जबकि पांच अन्य अनपरा क्षेत्र के निवासी है।
 
जौनपुर में फूटा कोरोना बम : जौनपुर में मंगलवार को फूटा कोरोना बम जिसके तहत 191 और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1617 हो गई। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यहां कहा राहत की बात यह है कि 1617 में से अब तक 875 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22 मरीजों की मौत हुई है। जिले में 720 कोरोना एक्टिव हैं,जिनका इलाज चल रहा है। 
 
रायबरेली में कोरोना संक्रमितों के लिए होटल : रायबरेली जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए होटल बटोही रिसोर्ट्‍स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिसमें 39 कक्ष है। यहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी।
 
मल्टीप्लेक्स, जिम खोलने के पक्ष में नहीं है लोग : उत्तर प्रदेश सरकार अनलाक 3.0 के लिए नए नियम कायदे बनाने में मशगूल है, वहीं राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों के बाशिंदे मल्टीप्लेक्स, जिम, मेट्रो रेल, लोकल ट्रेन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू किए जाने के पक्ष में नहीं है।
 
एक सर्वेक्षण संस्था लोकल सर्किल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 62 फीसदी लोग एक अगस्त से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू किए जाने के सरकार के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते, वहीं सिर्फ 29 फीसदी लोग मेट्रो या लोकल ट्रेन खोले जाने के पक्ष में हैं। 9 प्रतिशत का मानना है कि जिम खुलने चाहिए जबकि छह फीसदी मल्टीप्लेक्स खोले जाने के पक्ष में है।
 
अनलाक 2.0 आने वाले शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा और सरकार अब अनलाक 3.0 की गाइडलाइन तैयार कर रही है जो 1 अगस्त से लागू होगी। यह माना जा रहा है कि अनलाक 3.0 में सरकार जिम, सिनेमा हाल, मेट्रो, लोकल ट्रेन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू किए जाने की अनुमति दे सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में 7 हजार से ज्यादा संक्रमितों के बाद पूरी तरह बाजार खोलने का दबाव, 74 नए Corona मरीज मिले