भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, जबलपुर, ग्वालियर सहित 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होंगे बाजार

भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

विकास सिंह
मंगलवार, 16 मार्च 2021 (15:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में दोनों ही शहर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

इसके साथ प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । अगर आने वाले समय इन शहरों में कोरोना के केस बढ़ते है तो यहां भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य करते हुुए 7 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है।

उधऱ मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर महामारी के रूप में तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5.4 हो गई है जोकि इसी साल एक फरवरी को मात्र एक फीसदी रह गई थी। पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की मार सबसे अधिक इंदौर पर पड़ी और इंदौर शहर सबसे अधिक प्रभावित इंदौर है। पहले ही कोरोना की बुरी तरह मार झेल चुका इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना की बुरी तरह चपेट में आ चुका है।

इंदौर में पिछले 15 दिनों कोरोना की रफ्तार किस कदर तेजी से बढ़ी है इसको इससे समझा जा सकता हैकि 1 मार्च से 15 मार्च तक अकेले इंदौर शहर में 2694 नए नए केस मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग के पिछले 15 दिन के कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इंदौर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.50 फीसदी के पार पहुंच गया है।

इंदौर में संक्रमण किस कदर तेजी से फैल रहा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि पिछले 4 दिन में करीब एक हजार नए पॉजिटिव केस आ गए है। जबकि फरवरी के दूसरे पखवाड़े यानि 15 से 28 फरवरी के बीच कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के आसपास थी और इस दिन कुल 1578 नए केस मिले थे।
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में पिछले 5 दिनों में नए मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे को मार्च की शुरुआती हफ्ते में राजधानी में मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रहती थी वह अब 200 के पार पहुंच रही है। राजधानी के नए इलाकों कोलार, गुलमोहर और गोविंदपुरा जैसे इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.5 का आंकड़ा पार कर गया है।अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी राज्यस्तरीय कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च के पहले 15 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार के करीब बढ़ गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एक मार्च को प्रदेश में 336 नए केस सामने आए जो 15 दिन में दो गुना की अधिक रफ्तार से बढ़कर 15 मार्च को 797 तक पहुंच गए है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

अगला लेख
More