Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में 43 नए मरीजों के साथ Corona संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार, कुल 79 मौतें

हमें फॉलो करें इंदौर में 43 नए मरीजों के साथ Corona संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार, कुल 79 मौतें
, मंगलवार, 5 मई 2020 (01:37 IST)
इंदौर। देश के रेड जोन में शुमार इंदौर में सोमवार को 483 सैंपलों की रिपोर्ट में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार चला गया है। 2 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या 79 हो गई है। आज भले ही 106 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हो लेकिन फिलहाल शहर को इस महामारी से मुक्त होने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया कि सोमवार को 440 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, ज‍बकि 43 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। शहर में 2 और नई मौतें हुई, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1654 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार सोमवार को 106 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 468 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अरबिंदो अस्पताल से 47, इंडेक्स से 50, चोईथराम हॉस्पिटल से 2 तथा वॉटर लिली से 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक 9857 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं।
webdunia
अरविंदो से डिस्चार्ज हुए 47 मरीज : मोहम्मद शादाब खान, मोहम्मद इरफान, अजगर अली, अफसाना, मलंग, संजय कोलेकर, मो. मकसूद, रमेश, शहजाद, अब्दुल कादर, फिरदोस, नजमा बी, वर्षा तौलानी, हमीद, शंकरलाल सचदेव, ललिता, नसीम बी, माधुरी कुमायू, उषा रामटेके, शकिला, अजय शर्मा, अफजल, आकिफ खिरजी, जुहेरा, फिरदोस बी, आरिफ बेग, बेबी अशमायरा, रफीक, शमीम बी, जावेद, कोसर, नीमिष, भावेश, रिजवाना, गुलनाज बी, मो. फारूख, इकबाल जहान, साजिद रायल, त्रिपालसिंह, कश्वि जोशी, फरहद राईम, पूजा वर्मा, हाजी मो. फारूख, जयश्री काले, तृप्ती काले, अरुणा भण्डारी और साहिल भण्डारी।
 
इंडेक्स से डिस्चार्ज हुए 50 मरीज : अब्दुल सुभान अंसारी, रेहान शेख, उजेर अहमद, कृति, मनीषा, शबाना, अब्दुल मजिद, आमीर खान, असलम एहमद, कलुआ, कोशिक सामंत, लियाकत, प्रणेय पाण्डे, सार्थक, विकास कोचर, आस्मा बी, गंगाबाई, हूर बानो, कुसुम, करियम बी, मुस्कान, रिजवाना बी, सयदा बी, सोनाली, वंदना, आदित्य, कोडकनंदला रंजीत, सुफियान, शमशाद, आतिफ, सलमान नागौरी, प्रियांश, नूरुद्धीन, मो.असद, सरफराज खान, परा नाईक, मेघाली, कृष्णाबाई, मो.फारूख, अंजुम बी, शाजिया, निलोफर, जाफरान और सारू।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : पूरे विश्व में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत