कोरोना की वजह से स्पेन लॉकडाउन है। यहां की लगभग पूरी आबादी घरों में कैद हो गई है। चीन से फैले कोरोना वायरस ने स्पेन को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया है। ऐसे में सिर्फ वीडियो और फोटो की मदद से ही स्पेन देखने को मिल रहा है।
इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वहां सडकों पर आदमी की बजाए डायनासोर नजर आ रहे हैं।
दरअसल, स्पेन में अब इंसान ही डायनासोर बनकर घर से बाहर निकल रहे हैं। जी, हां। लोगों ने घर से बाहर निकलने का एक अलग तरीका निकाल लिया है। वे जानवरों के कास्ट्यूम पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं। यह कास्ट्यूम उन्हें ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से कवर किए हुए रहता है।
यहां कोरोना से लोगों की मौतें हुई हैं। इसके बाद वायरस न पसरे इसलिए लोगों को घर में बंद रहने के लिए कह दिया गया है। ऐसे में अब लोग डायनासोर के साथ ही अजीब कास्ट्यूम पहनकर जरुरी काम से बाहर निकल रहे हैं। ये कास्ट्यूम उन्हें पूरी तरह से मास्क करने का काम कर रहा है।
इस तरह लोगों को देखकर दूसरे लोग खुश हो रहे हैं और हंस रहे हैं। ऐसे कई फोटोग्राफ और वीडियो स्पेन के Murcia सिटी की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से स्पेनिश भाषा में पोस्ट किए हैं, जिसमें एक शख्स डायनासोर का कास्ट्यूम पहनकर बाहर घूम रहा है।
दरसअल, अपने पालतू डॉग्स को घुमाने और अन्य जरुरी सामान खरीदने के लिए स्पेन के लोगों ने अब यह तरीका अपनाया है।