कश्मीर में ट्यूलिप महोत्सव पर भी कोरोना का साया, बदामबारी को खोलने की तारीख आगे बढ़ाई

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 20 मार्च 2021 (08:51 IST)
जम्मू। कोरोना की दूसरी लहर के चलते कश्मीर की सुप्रसिद्ध बदामबारी को खोलने की तारीख आगे बढ़ा कर अब 21 मार्च कर दी गई है। यही कारण था कि पहली अप्रैल से आरंभ होने वाले जश्ने ट्यूलिप पर भी कोरोना का साया आ गया है। अधिकारी अब सरकार के नए दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 280 कनाल में फैले बदामबारी उद्यान को आज खोला जाना था। पर इसकी देखरेख करने वाले जेके बैंक ने अब इसे 21 मार्च को खोलने की बात कही है। हालांकि जेके बैंक के अधिकारियों का कहना थ कि वे इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं जो कोरोना की दूसरी लहर के चलते कुछ सख्त कदम उठाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
 
जानकारी के लिए श्रीनगर में कोह-ए-मरान पहाड़ी की तलहटी में बसा 280 कनाल में फैला बदामबारी उद्यान बादाम के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है जहां मार्च में आने वाले फूलों को देखने की खातिर हजारों की भीड़ जुटती है। करीब 14वीं शताब्दी में बनाए गए इस उद्यान को कई सालों तक तालाबंदी का शिकार होना पड़ा था और वर्ष 2008 में इसे खोला गया था।
 
पिछले साल बादाम के पेड़ों पर फूलों के रूप में आई बहार को कोरोना के कारण कश्मीरी नहीं देख पाए थे। ठीक ट्यूलिप गार्डन की तरह जिसे कोरोना की पहली लहर के कारण ताला जड़ दिया गया था। और अब एक बार फिर पूरे एक साल के बाद फिर से कोरोना का साया इन पर पड़ गया है।
 
हालांकि अधिकारी 21 मार्च को बदामबारी को खोलने की बात रहे हैं पर ट्यूलिप गार्डन में आरंभ होने वाला जश्ने बहार कोरोना के बीच घिरता नजर आ रहा है। कारण स्पष्ट है। प्रदेश में वर्तमान कोविड नियम 31 मार्च तक ही लागू हैं और सरकार कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के कारण इस महोत्व को रद्द करने पर भी गंभीरता से विचार करने लगी है।
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की बाधा पार की, फिर भी दोहा में दूसरे स्थान पर रहे

Bihar : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

UP : हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 2 लोगों की मौत, आरोपी महिला डॉक्‍टर फरार, एफआईआर दर्ज

रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता रही बेनतीजा, चर्चा को लेकर यूक्रेन ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

अगला लेख