Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डबल अटैक कर रहा है Corona, 18 राज्यों में 771 न्यू वैरिएंट की पहचान, इम्युनिटी भी नहीं कर पा रही है बचाव

हमें फॉलो करें डबल अटैक कर रहा है Corona, 18 राज्यों में 771 न्यू वैरिएंट की पहचान, इम्युनिटी भी नहीं कर पा रही है बचाव
, बुधवार, 24 मार्च 2021 (17:26 IST)
नई दिल्ली। अगर आप अभी कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं तो संभल जाइए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो जानकारी सामने आई है, वह काफी डराने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 18 राज्यों में कोरोना के न्यू स्ट्रेन फैल चुके हैं।
 
अब तक कुल न्यू वेरिएंट के 771 केस सामने आ चुके हैं। 10787 सेंपल की जांच की गई थी जिसमें 771 में कोरोना के नए वैरिएंट पाए गए हैं। बड़ी बात यह कि अब इम्‍युनिटी (Immunity) भी कोरोना से बचाव नहीं कर पा रही है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वायरस डबल अटैक कर रहा है जिसके कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई  जानकारी के मुता‍बिक 736 मामले ब्रिटेन (B.1.1.7), 34 मामले दक्षिण अफ्रीका (B.1.351) के और एक मामले ब्राजिल (P.1) में फैले कोरोना वैरिएंट के पाए गए हैं। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब्स का एक ग्रुप बनाया था, जो कोरोनावायरस के अलग-अलग वैरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये सभी सैंपल उन लोगों के हैं, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके भारत आए हैं। 
webdunia
जांच में यह भी सामने आया कि दिसंबर 2020 की तुलना में अब कोरोना का वायरस ज्यादा म्यूटेट कर रहा है, जिससे वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है। बताया जा रहा है कि इन पर इम्युनिटी का असर भी कम हो रहा है। 771 न्यू वेरिएंट में 20 प्रतिशत में वायरस के ऐसे म्यूटेशन पाए गए हैं. जिसे काफी चिंताजनक माना गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OnePlus Watch भारत में लांच, नींद आने पर खुद बंद कर देगी आपका टीवी